आजम खान का बड़ा बयान, बोले- बिहार में जंगलराज, अकेले जाना खतरे से खाली नहीं
बिहार चुनाव का माहौल इस वक्त गर्म है लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने इस चुनावी जंग से दूरी बना ली है। मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ कहा कि वे बिहार प्रचार के लिए नहीं जाएंगे क्योंकि वहां उनकी सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज है और ऐसे माहौल में अकेले जाना खतरे से खाली नहीं।
आजम खान ने कहा कि उन्हें जो सुरक्षा दी गई थी वह वाई श्रेणी की थी लेकिन उन्होंने खुद सरकार से पूछा था कि आखिर इस तरह की अधूरी सुरक्षा क्यों दी गई। उन्होंने कहा कि अब जब हालात ऐसे हैं तो बिहार जाना मुनासिब नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बिहार में हालात सुधरेंगे और वहां का जंगलराज खत्म होगा।
सपा नेता ने बिहार के मतदाताओं से खास अपील की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग अपने वोट को बांटने न दें। अगर वे आपस में बंटे तो लोकतंत्र कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि “अगर हमारे जिस्म को टुकड़े टुकड़े करना चाहते हो तो तुम भी बंट जाना वरना एकजुट रहना और लोकतंत्र को बचाना।”
आजम खान ने आगे कहा कि लोगों को जज्बाती नारों में नहीं फंसना चाहिए। उन्हें यह देखना चाहिए कि फायदा बंटने में है या एकजुट रहने में। ओवैसी के पीडीए में एम की बात पर उन्होंने कहा कि वह उनका मुद्दा है लेकिन मेरी बात साफ है कि इंसानियत बचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सामने पीएम या सीएम नहीं बल्कि देश और इंसानियत की चिंता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रपति भी रहे हैं लेकिन वे सिर्फ नाम के लिए रहे। हमें ओहदों से नहीं बल्कि देश की हिफाजत से मतलब है। आजम ने कहा कि जब इंसानियत बचेगी तो सब कुछ बचेगा। कानून के नाम पर जो फरेब और बरबरियत चल रही है उसे खत्म होना चाहिए।
गौरतलब है कि सपा की स्टार प्रचारकों की सूची में आजम खान का नाम तीसरे नंबर पर था। डिंपल यादव का नाम चौथे नंबर पर था। लेकिन अब आजम का बिहार न जाना समाजवादी खेमे में चर्चा का विषय बन गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0