ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा वार: सीमांचल की जनता तुम्हें आसमान से जमीन पर लाएगी | Bihar Election 2025

Nov 3, 2025 - 07:17
 0  0
ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा वार: सीमांचल की जनता तुम्हें आसमान से जमीन पर लाएगी | Bihar Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल का इलाका इस बार फिर सियासी चर्चा के केंद्र में है क्योंकि यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है हाल ही में ओवैसी किशनगंज पहुंचे जहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल आसमान में उड़ रहे हैं लेकिन सीमांचल की जनता बहुत जल्द उन्हें जमीन पर ला देगी यह बयान सुनते ही भीड़ में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि वह सीमांचल की जनता की आवाज बनकर मैदान में आए हैं उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के साथ लगातार नाइंसाफी होती रही है चाहे सड़कों की बात हो शिक्षा की या रोजगार की यहां की समस्याओं पर कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया उन्होंने एक गांव में अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वे एक जगह नमाज पढ़ने गए थे वहां के बच्चे उन्हें देखकर पतंग छाप पतंग छाप कह रहे थे ओवैसी ने कहा कि जब आठ साल का बच्चा भी पतंग छाप बोलता है तो इसका मतलब है कि सीमांचल की जनता अब बदलाव चाहती है.

ओवैसी ने अपने भाषण में पलायन के मुद्दे को भी उठाया उन्होंने कहा कि सीमांचल के युवा रोजगार की कमी के कारण अपने घर से दूर काम करने को मजबूर हैं सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी को मौका मिला तो कोचाधामन बहादुरगंज और टेढ़ागाछ के बीच एक पुल बनवाया जाएगा ताकि विशनपुर के बाजार को फायदा मिल सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की कमी को भी दूर किया जाएगा.

ओवैसी ने जनता से कहा कि सीमांचल की नाइंसाफी अब खत्म होगी और अबकी बार जनता अपने हक के लिए वोट देगी 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें से पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी भले ही बाद में चार विधायक राजद में चले गए लेकिन ओवैसी ने कहा कि मजलिस की लड़ाई अब भी जारी है और इस बार सीमांचल का हर वोट उनके साथ है ओवैसी ने कहा कि वह सीमांचल को नई पहचान देंगे और जनता को यह भरोसा दिलाया कि अबकी बार उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor