जोधपुर सड़क हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद

Nov 3, 2025 - 07:23
 0  0
जोधपुर सड़क हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद

राजस्थान के जोधपुर जिले में हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राजस्थान के फलौदी क्षेत्र में हुए हादसे में हुई जनहानि से बेहद दुखी हूं। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना में सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी ताकि किसी परिवार को अकेला महसूस न हो।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता देने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का इलाज प्राथमिकता पर किया जाए और किसी तरह की लापरवाही न हो।

जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे। देर रात जब उनका वाहन मतोड़ा इलाके से गुजर रहा था तब सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से उनकी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया गया ताकि उनका उपचार बिना किसी देरी के हो सके। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के इलाज में जुटी है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जांच के बाद ही यह साफ होगा कि गलती ड्राइवर की थी या ट्रेलर की गलत पार्किंग की वजह से यह हादसा हुआ। लेकिन फिलहाल पूरा जोधपुर इस त्रासदी से गमगीन है और पीड़ित परिवारों को संवेदनाओं का सैलाब मिल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor