धनश्री वर्मा ने निभाया पवन सिंह से किया वादा गुलाबी साड़ी और बिंदी वाले लुक से जीता दिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का नया लुक हर जगह छाया हुआ है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। माथे पर बिंदी लगाए धनश्री का यह संस्कारी अंदाज देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को देखकर लोग भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम ले रहे हैं।
दरअसल कुछ समय पहले रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धनश्री और पवन सिंह दोनों बतौर प्रतियोगी नजर आए थे। शो के दौरान दोनों की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी। पवन सिंह ने एक एपिसोड में मजाकिया अंदाज में धनश्री से कहा था कि एक दिन तुम्हें साड़ी पहनकर मेरे लिए डांस करना होगा। धनश्री ने मुस्कुराते हुए यह वादा किया था कि वे जरूर ऐसा करेंगी। अब जब वह गुलाबी साड़ी पहनकर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में पहुंचीं तो फैंस को वह वादा याद आ गया।
धनश्री के इस लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर पवन सिंह का नाम ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “पवन सिंह की डिमांड पूरी हो गई” वहीं दूसरे ने लिखा “लगता है पवन भैया ने जो साड़ी गिफ्ट की थी वही पहन ली है।” कई लोगों ने कहा कि धनश्री भारतीय लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और यह साड़ी उन पर जंच रही है।
धनश्री ने अपने करियर में हमेशा अलग-अलग लुक्स और परफॉर्मेंस से फैंस को प्रभावित किया है। लेकिन इस बार उनका यह पारंपरिक लुक लोगों के दिलों में बस गया है। जहां एक ओर फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भोजपुरी इंडस्ट्री के चाहने वाले इसे पवन सिंह और धनश्री की दोस्ती का “प्यारा वादा पूरा होना” बता रहे हैं।
अब फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या धनश्री जल्द ही पवन सिंह के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी या नहीं क्योंकि इस गुलाबी साड़ी वाले लुक ने सोशल मीडिया पर दोनों के नाम को फिर से ट्रेंडिंग लिस्ट में पहुंचा दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0