बिहार में रैलियों का सुपर मंडे! PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी का चुनावी मेगा शो
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले आज यानी सोमवार को रैलियों का रण छिड़ गया है। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज का दिन सियासी मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मैदान में उतर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीमांचल की धरती पर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। उनकी पहली रैली सहरसा के पटेल मैदान में होगी जहां वह बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी कटिहार पहुंचेंगे और वहां पार्टी प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे। मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और दोनों जिलों में माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। वह शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी के खुटौना में रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह की सभाओं में एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल रहेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह अपने भाषणों में महागठबंधन पर सीधा हमला बोलेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी आज बिहार में रैली कर सकते हैं। हालांकि उनका शेड्यूल फिलहाल तय नहीं है पर संभावना है कि वे गया या औरंगाबाद में जनसभा करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा सहरसा और लखीसराय में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगी। वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वैशाली में अपनी पहली सभा को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार रैलियां करेंगे। योगी अपने भाषणों में कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस और आरजेडी पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार को पिछड़ेपन और अराजकता में धकेल दिया। मोदी ने जनता से अपील की कि बिहार को रंगदारी और आतंक की राजनीति से मुक्त रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है क्योंकि विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव बनेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0