Bihar Elections 2025: लखीसराय में सीएम योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला — कहा, "जो बिहार को लूटते रहे, वे अब फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं"

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार (4 नवंबर) की शाम को समाप्त हो जाएगा। पहले चरण में 18 जिलों

Nov 4, 2025 - 19:41
 0  0
Bihar Elections 2025: लखीसराय में सीएम योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला — कहा, "जो बिहार को लूटते रहे, वे अब फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं"

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार (4 नवंबर) की शाम को समाप्त हो जाएगा। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखीसराय पहुँचे, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया।
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता से NDA को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब बिहार को भी इस प्रगति से जोड़ने की जरूरत है।

‘सिंदूर’ का उदाहरण देकर योगी ने बोला भावनात्मक हमला

सीएम योगी ने अपने भाषण में लखीसराय की धरती की महत्ता का जिक्र करते हुए कहा, “लखीसराय से बेहतर ‘सिंदूर’ की कीमत कौन जान सकता है? प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया ताकि भारत की बेटियों के सम्मान की रक्षा की जा सके। जिन बंदूकों और मिसाइलों से हमारे दुश्मनों को जवाब दिया गया, वे लखनऊ में हमारे ही कारखानों में बनीं।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का हर कदम भारत की सुरक्षा, विकास और सम्मान के लिए है। योगी आदित्यनाथ ने NDA की सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि “पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज़ नहीं थी। युवाओं को पहचान का संकट था, गरीबों की योजनाएँ ठप थीं और कानून व्यवस्था बिखरी हुई थी।” उन्होंने कहा कि यही अंतर है ‘जंगलराज’ और ‘सुशासन’ में — जहाँ पहले भय और भ्रष्टाचार था, वहीं अब सुरक्षा और विकास है।

‘RJD और कांग्रेस ने बिहार को लूटा’ — योगी का विपक्ष पर प्रहार

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों की राजनीति केवल वंशवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित रही है। उन्होंने कहा, “RJD और कांग्रेस के नेताओं ने बिहार के युवाओं और किसानों का हक़ छीन लिया। उन्होंने जो पैसा गरीबों के कल्याण के लिए था, उसे लूट लिया। किसानों को पलायन के लिए मजबूर किया गया, मज़दूर सड़कों पर भटकते रहे और व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा हुआ।”
योगी ने कहा कि बिहार की बहनों और बेटियों की अस्मिता खतरे में थी, लेकिन NDA सरकार ने सुशासन और सुरक्षा का माहौल बनाया। उन्होंने बताया कि 2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनी, तब बिहार ने नई दिशा पकड़ी। उन्होंने कहा, “पिछले 20 वर्षों में बिहार ने जो विकास देखा है, वह NDA के नेतृत्व में ही संभव हुआ।”

“जिन्होंने बिहार को लूटा, वे अब फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं”

अपने भाषण के अंतिम चरण में योगी आदित्यनाथ ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि बिहार की जनता को एक बार फिर “जंगलराज की वापसी” से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “NDA सुशासन और विकास लेकर आया है, जबकि कांग्रेस और RJD की पहचान केवल गुंडाराज और भ्रष्टाचार से है।” योगी ने तीखे शब्दों में कहा, “जिन लोगों ने वर्षों तक बिहार को लूटा, वही आज फिर सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। ये वंशवादी लुटेरे अब नए नामों से ‘माफिया राज’ को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने जनता से अपील की कि वे NDA की सरकार को फिर से समर्थन दें, ताकि बिहार का विकास निरंतर जारी रहे। योगी ने कहा कि NDA के शासन में सड़क, रेल, एयरपोर्ट और व्यापार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा, “यह चुनाव केवल सरकार बनाने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। अगर NDA दोबारा सत्ता में आता है, तो बिहार विकास और सुशासन के नए युग में प्रवेश करेगा।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor