Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर – पूर्व RJD विधायक सुरेश मेहता ने थामा NDA का दामन

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने पार्टी से

Nov 5, 2025 - 18:08
 0  0
Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर – पूर्व RJD विधायक सुरेश मेहता ने थामा NDA का दामन

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने पार्टी से नाता तोड़ते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान कर दिया। एनडीए कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पार्टी ज्वाइन की। एनडीए में शामिल होने के बाद सुरेश मेहता ने कहा, “मैंने कई वर्षों तक राजद के साथ पूरी निष्ठा से काम किया और जिले की छह विधानसभा सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में भूमिका निभाई। लेकिन अब पार्टी की दिशा और सोच से निराश हूं। बिहार में बदलाव की हवा चल रही है और मैं इस विकास की गति को और तेज देखना चाहता हूं।” उन्होंने ऐलान किया कि अब वे पूरी ताकत से औरंगाबाद से एनडीए उम्मीदवार त्रिविक्रम सिंह की भारी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

एनडीए कार्यालय में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

सुरेश मेहता के एनडीए में शामिल होने की खबर से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपा, जदयू, हम, RLJP और रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में जोश और एकजुटता का माहौल दिखा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 नवंबर को औरंगाबाद जिले के देव मोड़ में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी की गई। बैठक में भाजपा नेत्री निवेदिता सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, RLJP जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, HAM जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ एनडीए नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजनीति में मचा हलचल – RJD को लगा बड़ा झटका

सुरेश मेहता के एनडीए में शामिल होने से राजद को बड़ा झटका माना जा रहा है। औरंगाबाद जिले की राजनीति में यह कदम एनडीए के लिए “गेम चेंजर” साबित हो सकता है। मेहता का स्थानीय स्तर पर अच्छा जनाधार है और वे लंबे समय से जिले के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सुरेश मेहता के एनडीए में आने से चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव संभव है, खासकर उन इलाकों में जहां राजद का परंपरागत वोट बैंक मजबूत रहा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि मेहता के जुड़ने से एनडीए को ग्रामीण इलाकों में मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका सीधा असर दिखेगा।

चुनाव से पहले एनडीए में नई ऊर्जा

औरंगाबाद की राजनीति में इस बड़े बदलाव के बाद एनडीए खेमे में नई ऊर्जा का संचार हो गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सुरेश मेहता जैसे अनुभवी और समर्पित नेता के आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। वहीं, राजद के अंदर मेहता के इस कदम से असंतोष की लहर देखी जा रही है। कई कार्यकर्ता इसे पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी का परिणाम बता रहे हैं। एनडीए नेताओं ने विश्वास जताया कि इस बार जनता विकास और स्थिरता के नाम पर वोट देगी और औरंगाबाद में एनडीए उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत होगी। अब देखना यह है कि सुरेश मेहता का यह फैसला बिहार की राजनीति में किस तरह के नए समीकरणों को जन्म देता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor