Bihar News: Amit Shah का बिहार में शक्ति प्रदर्शन 800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
Bihar News: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं।
Bihar News: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं।
Amit Shah का बिहार दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज बिहार पहुंच रहे हैं। उनके दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रम होंगे। 29 मार्च को उनका पहला कार्यक्रम पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में होगा जहां वह पार्टी के मंत्रियों सांसदों विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
विकास कार्यों का शिलान्यास और जनसभा
30 मार्च को Amit Shah पटना के बापू सभागार में 800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर पटना में NDA की बैठक में शामिल होंगे।
कांग्रेस में महागठबंधन को लेकर मतभेद
बिहार कांग्रेस में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मतभेद उभर आए हैं। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि भारत गठबंधन की बैठक में सीएम चेहरे का फैसला होगा लेकिन कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने इसे लेकर असहमति जताई। वहीं विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित कर चुके हैं।
चुनाव से पहले NDA में तैयारी और विपक्ष में फूट
जहां एक तरफ NDA बिहार चुनाव की तैयारी में जुटा है वहीं कांग्रेस में अंदरूनी कलह दिख रही है। महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है जिससे गठबंधन में फूट के संकेत मिल रहे हैं।
What's Your Reaction?






