Jharkhand News: BSL के बाहर प्रदर्शन पर लाठीचार्ज जांच में जुटा प्रशासन! लाठीचार्ज से युवक की मौत से राजनीति में मचा हड़कंप
Jharkhand News: पिछले गुरुवार बोकारो स्टील प्लांट के पास प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिससे पूरे झारखंड की राजनीति गर्मा गई है।

Jharkhand News: पिछले गुरुवार बोकारो स्टील प्लांट के पास प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिससे पूरे झारखंड की राजनीति गर्मा गई है। यह प्रदर्शन BSL विस्थापित प्रशिक्षु संघ के तहत किया जा रहा था जहां पुलिस के अनुसार भीड़ को हटाने के लिए सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया था।
प्रशासन ने जांच के लिए बनाई समिति
घटना के बाद बोकारो उपायुक्त ने चास एसडीओ प्रांजल धांडा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है जो पूरे मामले की तह तक जाएगी। साथ ही प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगा दिए हैं।
मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा और नौकरी
उपायुक्त ने जानकारी दी कि मृतक युवक के परिवार को BSL प्रबंधन की ओर से 25 लाख रुपए का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। BSL के संचार प्रमुख ने बताया कि प्रशासन की मदद से प्लांट के सभी गेट खाली करवाए गए और पांच हजार से ज्यादा मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के बाद BSL विस्थापित प्रशिक्षु संघ ने फिलहाल अपना आंदोलन वापस ले लिया है। अब इलाके में पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने हथियार रखने और धरना या जुलूस निकालने पर रोक लगी हुई है जिससे माहौल अब भी तनावपूर्ण है।
इस घटना के खिलाफ कांग्रेस एजेएसयू और जेएलकेएम जैसी पार्टियों ने शुक्रवार को बोकारो बंद बुलाया। कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया जिसे शनिवार को रिहा कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आंदोलन कमजोर करने के लिए रोका गया जबकि वह विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़ रही हैं।
What's Your Reaction?






