Jharkhand News: झारखंड में ईडी का बड़ा एक्शन! क्या आयुष्मान भारत घोटाले का होगा पर्दाफाश?

Jharkhand News: शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत हुई जो आयुष्मान भारत योजना में कथित गड़बड़ियों से जुड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने लगभग 21 ठिकानों पर छापेमारी की है।

Apr 4, 2025 - 12:12
 0  0
Jharkhand News: झारखंड में ईडी का बड़ा एक्शन! क्या आयुष्मान भारत घोटाले का होगा पर्दाफाश?

Jharkhand News: शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत हुई जो आयुष्मान भारत योजना में कथित गड़बड़ियों से जुड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, ED ने लगभग 21 ठिकानों पर छापेमारी की है।

आयुष्मान भारत योजना में घोटाले की जांच

केंद्र सरकार की यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम यानी आयुष्मान भारत से जुड़ी कथित अनियमितताओं की जांच के लिए यह छापेमारी की गई। इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है, लेकिन कुछ जगहों पर भ्रष्टाचार और धनशोधन की आशंका जताई जा रही थी।

रांची के कई इलाकों में ED की रेड

जानकारी के अनुसार, ED की टीमें रांची के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। इन इलाकों में एदलहाटू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरोंदी और अशोक नगर शामिल हैं। जांच एजेंसी यहां दस्तावेज खंगाल रही है और संदिग्ध लेन-देन की जांच कर रही है।

बीमा कंपनियों के ठिकानों पर फोकस

इस बार की छापेमारी में खास तौर पर मेडिकल इंश्योरेंस कंपनियों को निशाना बनाया गया है। माना जा रहा है कि इन कंपनियों की मिलीभगत से योजना के फंड का गलत इस्तेमाल किया गया होगा। ED को उम्मीद है कि इन रेड्स से कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

घोटाले का सच कब आएगा सामने?

ED की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या निकलकर आता है। अगर भ्रष्टाचार साबित होता है तो कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, एजेंसी इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor