Bihar News: शादी की तारीख थी पक्की पर दिल कहता था अब नहीं रुकना! जमुई में प्रेम की नई परिभाषा

Bihar News: जमुई जिले के अम्बा गांव में गुरुवार रात एक अजीब और हैरान करने वाला नज़ारा देखने को मिला जब अजीत कुमार अपनी होने वाली दुल्हन अंजली कुमारी को शादी के एक महीने पहले ही घर लेकर पहुंच गया। गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड़ लग गई।

Apr 12, 2025 - 11:45
 0  0
Bihar News: शादी की तारीख थी पक्की पर दिल कहता था अब नहीं रुकना! जमुई में प्रेम की नई परिभाषा

Bihar News: जमुई जिले के अम्बा गांव में गुरुवार रात एक अजीब और हैरान करने वाला नज़ारा देखने को मिला जब अजीत कुमार अपनी होने वाली दुल्हन अंजली कुमारी को शादी के एक महीने पहले ही घर लेकर पहुंच गया। गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड़ लग गई।

दरअसल अजीत और अंजली की शादी 9 मई को तय थी और दोनों परिवार धूमधाम से शादी की तैयारियों में जुटे थे। तिलक की रस्म भी हो चुकी थी लेकिन दोनों के बीच फोन पर बातें शुरू हुईं और प्यार गहराता गया। फिर दोनों से इंतजार नहीं हुआ और मंदिर में शादी कर ली।

दोनों के इस कदम से परिवारों की शादी को लेकर की गई सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। ना बैंड बजे ना बारात निकली। दोनों परिवारों के अरमान अधूरे रह गए क्योंकि अजीत और अंजली ने सब कुछ एक महीने पहले ही कर डाला। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई।शादी के तय कार्यक्रम से पहले ही अजीत अपनी कार से अंजली के घर पहुंच गया और दोनों ने नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। 

यह सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को भनक तक नहीं लगी और जब तक पता चला दोनों पति-पत्नी बन चुके थे। हालांकि बाद में गुरुवार रात अंजली के परिवार वाले अजीत के घर पहुंच गए और बेटी को साथ ले जाने की जिद करने लगे लेकिन अंजली ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद शुक्रवार शाम पटनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवारों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor