PMJJBY: सिर्फ 436 रुपये में मिलती है 2 लाख की सुरक्षा जानिए कैसे बदल रही है गरीबों की ज़िंदगी

PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी PMJJBY की शुरुआत 9 मई 2015 को हुई थी। इसका उद्देश्य था कि गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर जीवन बीमा सुरक्षा दी जाए। यह योजना तब शुरू की गई जब देश की लगभग 20 प्रतिशत आबादी के पास कोई बीमा सुरक्षा नहीं थी।

May 10, 2025 - 11:19
 0  0
PMJJBY: सिर्फ 436 रुपये में मिलती है 2 लाख की सुरक्षा जानिए कैसे बदल रही है गरीबों की ज़िंदगी

PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी PMJJBY की शुरुआत 9 मई 2015 को हुई थी। इसका उद्देश्य था कि गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर जीवन बीमा सुरक्षा दी जाए। यह योजना तब शुरू की गई जब देश की लगभग 20 प्रतिशत आबादी के पास कोई बीमा सुरक्षा नहीं थी। योजना का मकसद था कि हर नागरिक को एक ऐसा सहारा दिया जाए जो किसी अनहोनी के समय उनके परिवार को वित्तीय मदद दे सके। 10 साल पूरे होने पर यह योजना 23 करोड़ से भी ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी है और 9 लाख परिवारों को इसका सीधा लाभ मिला है।

कैसे मिलते हैं इसके फायदे

PMJJBY एक साल की अवधि वाला जीवन बीमा कवर देता है जिसे हर साल रिन्यू किया जा सकता है। योजना के तहत अगर किसी कारणवश बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नामित परिवार को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना को केवल 436 रुपये सालाना प्रीमियम में लिया जा सकता है। यह बीमा उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच है और जिनके पास बैंक में सेविंग अकाउंट है। योजना की एक और खास बात यह है कि इसका कवर 55 साल की उम्र तक मिलता है। बीमा लेने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती और यह सुविधा बैंक, पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन माध्यम से ली जा सकती है।

आसान प्रक्रिया और सभी के लिए उपलब्ध

यह योजना अपने आप में बेहद सरल है और इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना में नामांकन कराया जा सकता है। जिनके पास बैंक खाता है उनके लिए यह योजना स्वतः उपलब्ध है यानी बैंक खाते से सीधे प्रीमियम कट सकता है और बीमा चालू हो जाता है। खास बात यह है कि यह योजना केवल भारत में रहने वालों तक सीमित नहीं है बल्कि एनआरआई यानी प्रवासी भारतीय भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका उद्देश्य यही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना किसी रुकावट के इस बीमा योजना से जुड़ सके और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।

लोगों के अनुभव और जीवन में इसका असर

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के शिवम तिवारी बताते हैं कि उनके पिता खेत से लौटते वक्त अचानक गिर गए और उनका निधन हो गया। उस समय इस योजना से उन्हें दो लाख रुपये की मदद मिली जो उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत साबित हुई। वे प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने गरीबों के लिए इतनी उपयोगी योजना शुरू की। मैहर के एसबीआई बैंक मैनेजर तपन सावंता ने बताया कि उनके बैंक में 7 से 8 लोगों ने योजना के तहत दावा किया और दो लोगों को बीमा राशि सफलतापूर्वक मिल चुकी है। इससे साफ है कि यह योजना जमीनी स्तर पर काम कर रही है और लोगों की मदद कर रही है।

अब भी जागरूकता की जरूरत बाकी है

मंदसौर की एक लाभार्थी आरती दवे ने बताया कि अभी भी बहुत कम लोग इस योजना के बारे में जानते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 436 रुपये सालाना में इतनी बड़ी सुरक्षा मिलना बहुत बड़ी बात है और हर गरीब परिवार को इसका फायदा उठाना चाहिए। मंदसौर के ही अनिल नामक लाभार्थी ने भी कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना गरीबों के लिए वरदान जैसी है क्योंकि इसका प्रीमियम बहुत ही कम है और लाभ बहुत बड़ा है। मंदसौर मेन पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह योजना मध्य वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए बहुत उपयोगी है और हर व्यक्ति को इसका हिस्सा बनना चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0