विजय मर्चेंट अंडर 16 के लिए बिहार की टीम की घोषणा, कप्तान होंगे यशराज, जानिए बाकी खिलाड़ियों के नाम 

सभी घोषित खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि वो गुरुवार के सुबह 10 बजे तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में रिपोर्ट करें। मालूम हो कि यह टूर्नामेंट बीसीसीआई की ओर से आयोजित किए जाते हैं। 

Dec 3, 2025 - 18:22
Dec 3, 2025 - 18:24
 0  0
विजय मर्चेंट अंडर 16 के लिए बिहार की टीम की घोषणा, कप्तान होंगे यशराज, जानिए बाकी खिलाड़ियों के नाम 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय मर्चेंट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो प्रारंभिक मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। यह मैच मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होंगे। सभी घोषित खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि वो गुरुवार के सुबह 10 बजे तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में रिपोर्ट करें। मालूम हो कि यह टूर्नामेंट बीसीसीआई की ओर से आयोजित किए जाते हैं। 


बात करें खिलाड़ियों की तो अरवल के यश राज कप्तान की भूमिका निभाएंगे। शिवहर के विवेक आनंद उप कप्तान होंगे जबकि बाकी के खिलाड़ियों में समस्तीपुर के मंदीप कुमार ज्ञानी, पटना के अभिनव सिन्हा, सीवान के अर्णव तिवारी, जमुई के निष्कर्ष निशू यादव, समस्तीपुर के स्वेताम कुमार, भोजपुर के शिवांश पांडेय, औरंगाबाद के पीयूष कुमार जैसे नाम शामिल हैं। इसके साथ ही कैमूर के अंश अरमान, गया के राजवीर रोहित शर्मा, नालंदा के अगस्त्य कुमार, खगड़िया के अमन कुमार, मधुबनी के उज्जवल राज को भी टीम में जगह दी गई है। 


इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को षारीरिक और तकनीकी रुप से सहयोग करने के लिए सपोर्ट स्टाफ के नामों का भी ऐलान किया गया है। इनमें प्रमोद कुमार को प्रमुख कोच बनाया है जबकि संजय कुमार असिस्टेंट कोच, चंदन कुमार एस एंड सी कोच, प्रभाकर कुमार टीम मैनेजर और रवि गोस्वामी फिजियो होंगे। 


पूरी चयन प्रक्रिया को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से पारदर्शी तरीके से पूरा किया गया जिसे सलील अंकोला ने सहमति प्रदान की। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0