तेजप्रताप ने जमा किया बिजली बिल, आधिकारिक पुष्टि नहीं !
तेजप्रताप यादव ने बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दिया है !
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने निजी मकान का बकाया बिजली बिल चुका दिया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही थी कि पटना के बेऊर इलाके में स्थित तेजप्रताप यादव के निजी मकान पर लगभग 3 लाख 61 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज थी।
बिहार में सामान्य नियमों के अनुसार अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल 25,000 रुपए से ज्यादा हो जाता है तो उसकी बिजली कनेक्शन को काट दिया जाता है लेकिन तेजप्रताप यादव के मामले में ऐसा नहीं किया गया।
सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या बिहार में सामान्य आदमी और वीआईपी के लिए अलग अलग नियम है क्या ! इस प्रकरण ने बिजली विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि विगत बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व हुए घटनाक्रम में तेजप्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई थी जनशक्ति जनता दल के नाम से। इसी दल से उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन वो पराजित हो गए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0