तेजप्रताप का नया कारनामा , 3.56 लाख बिजली बिल बकाया, 3 साल से नहीं भरा बिल

Tejpratap electricity bill due

Dec 6, 2025 - 12:46
 0  0
तेजप्रताप का नया कारनामा , 3.56 लाख बिजली बिल बकाया, 3 साल से नहीं भरा बिल

तेजप्रताप यादव से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। उन्होंने राजधानी पटना के बेउर स्थित अपने प्राइवेट मकान का 3 साल से बिजली बिल नहीं जमा किया है, जिसकी वजह से उनके ऊपर साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया हो गया है। पोस्टपेड कनेक्शन होने की वजह से अब तक उनका कनेक्शन काटा नहीं गया है। 

तेजप्रताप नगर स्थित उनके निजी मकान के कंज्यूमर अकाउंट नंबर 101232456 का बिजली बिल आखिरी बार वर्ष 2022 के जुलाई महीने में जमा हुआ था। अंतिम भुगतान 1 लाख 04 हजार 799 रुपए का हुआ था। 

नियमानुसार 25 हजार रुपए से ज्यादा का बिजली बिल होने पर कंज्यूमर का बिजली काट दिया जाता है लेकिन तेजप्रताप यादव का कनेक्शन अभी तक काटा नहीं गया है। 

वहीं यह भी बता दें कि पूरे बिहार में राज्य सरकार ने स्मार्ट मीटर अभियान शुरू किया है जिसके तहत किसी भी उपभोक्ता का रिचार्ज खत्म होते ही बिजली अपने आप कर जाती है लेकिन तेजप्रताप के मामले में ऐसा नहीं है। उनके निजी आवास में अभी तक पोस्टपेड मीटर ही लगा हुआ है। 

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के बाद विभाग पर राजस्व का संकट बढ़ गया है। ऐसे में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पुराने बिल की वसूली को तेज करने का अभियान शुरू कर दिया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0