पटना ने दिल्ली को पछाड़ा, सांस लेना आफत, AQI 599
अब तक दिल्ली में वायु प्रदूषण की खबरों से मन बेचैन था, इधर पटना ने दिल्ली को पछाड़ दिया है। पटना का AQI 599 पहुंच चुका है, जो कि चिंताजनक स्थिति है।
बिहार की राजधानी पटना ने देश की राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। पटना की हवा दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है। अब तक चर्चा में दिल्ली का वायु प्रदूषण था पर अब बारी शायद पटना की है।
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि दिल्ली का AQI लगभग 250 है जबकि पटना का AQI 599 तक पहुंचने का अनुमान है। कुछ निजी एजेंसियों के इस अनुमान से चिंता की लकीरें खींच दी है।यह पटना के लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि दिल्ली से ज्यादा खराब हवा पटना की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 2 बजे नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर के इर्द गिर्द AQI 319 बना हुआ था जबकि पटना हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों में इसी समय AQI 331 दर्ज किया गया है। यह दोनों आंकड़े रेड जोन के हैं।
निजी एजेंसी Aqi.in की मानें तो रात के तकरीबन 2 बजे पटना का AQI 599 था। अब आप स्वयं अंदाजा लगा लीजिए कि पटना का प्रदूषण किस चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गांधी मैदान, पटना का AQI 234, दानापुर का AQI 247 रहा। यह ऑरेंज जोन में आता है। हालांकि जिस इलाके ने बिहार के तमाम माननीय रहते हैं जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, विपक्ष के नेता उस इलाके का AQI 164 जबकि तारामंडल, पटना का AQI 123 दर्ज हुआ जो संतोषजनक है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0