BJP विधायक का शर्मनाक बयान, महिलाओं और कुत्ते को लेकर कही गलत बात

Dec 4, 2025 - 16:28
 0  0
BJP विधायक का शर्मनाक बयान, महिलाओं और कुत्ते को लेकर कही गलत बात

कभी कभी सत्ता का गुरूर सिर चढ़ कर बोलने लगता है। बोलने वालों को इस बात का ख्याल ही नहीं रहता कि वो क्या बोलता है। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के मोतिहारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद कुमार के साथ।

बिहार सरकार में मंत्री रह चुके विधायक प्रमोद कुमार ने कहा था कि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनकी आदत कुत्ते के साथ सोने की होती है। मोबाइल फोन में देखने में आता है कि बहुत सारी लेडीज लोग संतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती है ! 

अब इस बयान से विधायक की मानसिकता का पता चल जाता है कि महिलाओं को लेकर वो कितने संवेदनशील हैं। हालांकि इस पर उन्होंने सफाई भी दी है। 

बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा बयान कांग्रेस की उन सांसद के लिए था जो कुत्ता लेकर संसद पहुंची थीं। मैंने यह कहा था कि लोकतंत्र के मंदिर में कुकुर लेकर जाना कहीं से भी सही नहीं है। 

मालूम हो कि पिछले दिनों कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी भी एक कुत्ते को लेकर संसद पहुंच गई थीं। इस पर काफी बवाल हुआ। राहुल गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरा मानना है कि कुत्ता ही आज का मेन टॉपिक है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया है ! 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0