RJD विधायक ने चिराग पासवान की हैसियत पर उठाए सवाल !
अब बिहार की राजनीति विधायकों को अपने पाले में लाने और तोड़फोड़ की चर्चा तक पहुंच चुकी है।
चिराग की क्या हैसियत जो राजद के विधायकों को तोड़ दें !
मनेर से राजद के नवनिर्वाचित विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर हमला करते हुए उनकी हैसियत पर ही सवाल उठा दिया है।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि चिराग पासवान की क्या हैसियत है कि वो राजद के विधायकों को तोड़ देंगे। इससे आगे निकलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों को छोड़कर उनकी पार्टी के बाकी विधायक ही हमारे सम्पर्क में हैं।
मालूम हो कि पिछले दिनों लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुखिया चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि विपक्ष के कई विधायक हमारे सम्पर्क में हैं। वो सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने को इच्छुक हैं। चिराग पासवान के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हंगामा मच गया था।
चिराग पासवान के दावे को खारिज करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने उलटे लोजपा रामविलास के विधायकों पर ही संपर्क में रहने का दावा कर दिया है।
राजद के फायर ब्रांड नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि चिराग पासवान की क्या हैसियत है कि वो हमारे विधायकों को अपने पाले में ले जायेंगे बल्कि हमें जब भी जरूरत पड़ेगी, हम उनके विधायकों को अपने साथ ले आएंगे।
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी के 19 विधायक जीते हैं जिनमें से 2 राज्य सरकार में मंत्री हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0