लालू की प्रॉपर्टी जब्त होगी, उनमें स्कूल खोले जाएंगे, गृह मंत्री का बड़ा ऐलान

बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सम्राट चौधरी ने ऐलान किया है कि लालू यादव एक पंजीकृत अपराधी हैं। उनकी संपत्ति को जब्त कर उसमें गरीबों के लिए स्कूल खोला जाएगा।

Dec 13, 2025 - 10:30
Dec 13, 2025 - 10:32
 0  0
लालू की प्रॉपर्टी जब्त होगी, उनमें स्कूल खोले जाएंगे, गृह मंत्री का बड़ा ऐलान

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है कि बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार और घोटाले से बनाई गई संपत्तियों पर सरकार सीधा प्रहार करने जा रही है। इसी क्रम में सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव एक पंजीकृत अपराधी हैं। वो चारा घोटाला में 950 करोड़ रुपये के मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जा चुके हैं। लालू यादव की जब्त की गई संपत्ति पर बिहार सरकार स्कूल खोलेगी। 


एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पटना जू के पास एक बड़ी बिल्डिंग है, जिस पर 20 सालों से ताला लटका हुआ है। ईडी और सीबीआई पहले ही लालू प्रसाद यादव की कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी है। ऐसे में उस बंद पड़ी बिल्डिंग की रंगाई पुताई कर वहां एक सरकारी स्कूल की स्थापना की जाएगी जहां गरीब बच्चों को शिक्षा मिलेगी। जनता के टैक्स के पैसे का घोटाला कर अर्जित की गई संपत्ति पर ताला लटकने नहीं दिया जाएगा। वहां स्कूल खुला देख कर श्री लालू प्रसाद यादव को भी अच्छा लगेगा।


गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून का राज है। यहां कानून से उपर कोई नहीं है। अपराधी चाहे कोई हो, कितना ही बड़ा क्यो न हों, लालू प्रसाद यादव हो या फिर कोई और.....यहां कानून से उपर कोई नहीं है। घोटाले और भ्रष्टाचार से अर्जित की गई हर संपत्ति को बिहार सरकार जब्त करेगी और जहां भी जनता के हित में उसकी जरुरत होगी, उसका इस्तेमाल करेगी। 


सम्राट चौधरी ने कहा कि वो धमकी नहीं देते हैं बल्कि कार्रवाई करते हैं। बिहार सरकार ने जब्त संपत्तियों पर सरकारी विद्यालयां को शुरु करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। इससे बिहार की आम जनता को घबराने या डरने की कोई जरुरत नहीं है। डरना तो उन्हें है जो अपराधी है। अपराधी एक बात कान खोल कर सुन लें, या तो अपराध छोड़ दें या फिर बिहार। उन्हें सुधरना होगा या फिर बिहार छोड़ना होगा।  

आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का राजधानी पटना के महुआबाग में बन रहा शानदार बंगला इन दिनों चर्चा कें केंद्र में है। बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भी जारी हो चुका है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लालू परिवार महुआबग में बन रहे आलीशान बंगले में शिफ्ट हो सकता है। सत्ता पक्ष लगातार यह कहता आ रहा है कि महुआबाग का यह बंगला लूटखसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले के पैसे से बना हुआ है और जरुरत महसूस हुई तो इस बंगले के निर्माण की भी जांच कराई जाएगी।

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव का यह निर्माणाधीन बंगला किसी आधुनिक हवेली से कम नहीं दिखाता। हालांकि जितनी चर्चा की जा ही है, अभी उतना भी तामझाम इस बंगले में नहीं दिखाई दे रहा बल्कि पूरे पटना शहर में ऐसे सैकड़ों बंगले होंगे। फिर भी यह राजनीति है, यहां एक दूसरे पर कीचड़ फेंकना ही सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0