लालू की बेटी का भावुक पोस्ट, मायके पर बेटियों का हक

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं। इस बार चर्चा का विषय उनका एक और सोशल मीडिया पोस्ट है।

Dec 11, 2025 - 17:31
 0  0
लालू की बेटी का भावुक पोस्ट, मायके पर बेटियों का हक

अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ हुए विवाद के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक और भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है। 

रोहिणी ने लिखा है कि लड़कियों को 10 हजार रुपए देना या साइकिल वितरण करना भले ही नेक इरादे से किया गया हो लेकिन ये भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण में बाधा डालने वाले व्यवस्थागत मुद्दों को हल करने के लिए काफी नहीं है। 

रोहिणी कहती हैं कि सरकार और समाज का यह प्राथमिक दायित्व होना चाहिए कि वो सामाजिक और पारिवारिक उदासीन रवैए को देखते हुए बेटियों के समान अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

वहीं पितृसत्तात्मक मानसिकता पर उंगली उठाते हुए रोहिणी कहती हैं कि ऐसी मानसिकता बिहार में अपनी जड़े गहरी कर चुकी हैं। राजनीतिक और सामाजिक दोनों क्षेत्रों में ऐसी मानसिकता के विरुद्ध व्यापक बदलाव की जरूरत पैदा करती है।

रोहिणी भावुक अंदाज में कहती हैं कि हर बेटी को इस बात के आश्वासन के साथ बड़े होने का हक है कि उसका मायका उसके लिए एक ऐसा सुरक्षित स्थान है जहां से वो बिना किसी भय, अपराधबोध , शर्म या स्पष्टीकरण के लौट सकती है। 

रोहिणी के मुताबिक इस उपाय को लागू करना सिर्फ एक प्रशासनिक दायित्व नहीं बल्कि असंख्य महिलाओं को भविष्य में होने वाले उत्पीड़न और शोषण से बचाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 

बता दें कि विगत विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद लालू परिवार का कलह सतह पर आ गया था और रोहिणी आचार्य ने रातों रात अपना मायका छोड़ दिया था। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0