मनोज तिवारी भेजेंगे नोटिस, फेक न्यूज़ पर हुए गरम
भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपने नाम से चल रहे फर्जी बयान पर नाराजगी व्यक्त की है जिसमें वो डॉलर और रूपए के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और फेक बयानों का दौर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। जाने माने भोजपुरी गायक और फिल्म अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी का डॉलर बनाम रूपए को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
इस बयान में कथित तौर पर मनोज तिवारी कह रहे हैं कि " हम जेब में रुपया लेकर घूम रहे हैं, हमें डॉलर से क्या लेना देना, डॉलर महंगा हुआ या सस्ता, इसका हमारे देश के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता "
अब जैसे ही सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल होना शुरू हुआ, लोग मनोज तिवारी पर टूट पड़े और तरह तरह की अपमानजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दी।
मनोज तिवारी ने साफ किया कि ऐसा कोई बयान उन्होंने कभी दिया ही नहीं है। उनके कई जानने वाले लोगों ने जब उनको इस कथित बयान का स्क्रीनशॉट भेजा तो वह हैरान रह गए। बकौल मनोज तिवारी यह पूरी तरह से फर्जी, मनगढ़ंत और गलत बात है।
मनोज तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि वो इस तरह की तथ्यहीन और गलत खबर चलाने वाले संस्थानों के खिलाफ एक्शन लेंगे। जिन्होंने भी इसे वायरल या शेयर किया है, उन्हें कानूनी नोटिस जल्द भेजा जाएगा।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल बयान या खबरों पर तत्काल विश्वास न करें। संदेह से भरी खबरों की पहले पुष्टि करें फिर उसे आगे बढ़ाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0