Indian Army TES-54 January Batch: JEE स्कोर से होगा शॉर्टलिस्ट, SSB से तय होगी किस्मत – जानिए कैसे बनेगा आपका फौजी करियर

Indian Army TES-54 January Batch: देशसेवा का जज़्बा रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत जनवरी 2026 बैच के लिए आवेदन

May 15, 2025 - 11:51
 0  0
Indian Army TES-54 January Batch: JEE स्कोर से होगा शॉर्टलिस्ट, SSB से तय होगी किस्मत – जानिए कैसे बनेगा आपका फौजी करियर

Indian Army TES-54 January Batch: देशसेवा का जज़्बा रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत जनवरी 2026 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन और गणित (PCM) विषयों से पास की है और JEE Main 2025 परीक्षा दी है। इस योजना के अंतर्गत कुल 90 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 12 जून 2025 रखी गई है। इच्छुक छात्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और उम्र सीमा क्या होनी चाहिए

इस योजना में आवेदन वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं PCM विषयों से पास की हो और JEE Main 2025 में भाग लिया हो। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 16 साल 6 महीने से लेकर 19 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए। यानी जिन छात्रों की जन्मतिथि 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच है वे इसके लिए पात्र हैं। यह एक डायरेक्ट एंट्री स्कीम है जिसके जरिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद सेना में अधिकारी बनाया जाता है।

कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया में चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों की JEE Main के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। इसके बाद उन्हें SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन की कठिन परीक्षा होती है। जो उम्मीदवार SSB इंटरव्यू पास कर लेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। सभी चरण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही फाइनल चयन होगा। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को ₹56,100 प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सेना के रैंक के अनुसार उन्हें वेतन मिलेगा। लेफ्टिनेंट को ₹56,100 से ₹1,77,500, कैप्टन को ₹61,300 से ₹1,93,900 और मेजर को ₹69,400 से ₹2,07,200 तक सैलरी मिलती है। लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर वेतन ₹1,21,200 से ₹2,12,400 तक हो सकता है।

कैसे करें आवेदन और किन बातों का रखें ध्यान

आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है। सबसे पहले छात्र joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद "Officers Entry Apply/Login" पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी। इसके बाद 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। फिर फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें। छात्र ध्यान दें कि अंतिम तारीख से पहले ही सभी जरूरी दस्तावेज़ों के साथ आवेदन फॉर्म भर दें ताकि किसी भी तरह की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0