Jharkhand news: अस्पताल बना मौत का दरवाजा एमजीएम हादसे ने खोली सिस्टम की पोल! छत गिरते ही मचा कोहराम

Jharkhand news: झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दवा विभाग के बरामदे की छत अचानक गिर गई जिससे अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में छह लोग मलबे के नीचे दब गए।

May 4, 2025 - 11:15
 0  0
Jharkhand news: अस्पताल बना मौत का दरवाजा एमजीएम हादसे ने खोली सिस्टम की पोल! छत गिरते ही मचा कोहराम

Jharkhand news: झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दवा विभाग के बरामदे की छत अचानक गिर गई जिससे अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में छह लोग मलबे के नीचे दब गए। जिला प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दो लोगों के शव बरामद किए गए जबकि तीन घायल लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका को देखते हुए बचाव कार्य जारी है।

जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस इमारत की छत गिरी वह काफी जर्जर हो चुकी थी और इसकी हालत लंबे समय से खराब थी। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने उस हिस्से का उपयोग जारी रखा जिससे यह दर्दनाक घटना घटी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मारंग बुरू दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एक ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए राहत और बचाव के आदेश

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के पुराने भवन में आई दरार से नुकसान हुआ है। उन्होंने डीसी पूर्वी सिंहभूम को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। मंत्री रांची से जमशेदपुर रवाना हो चुके हैं और स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक चंपई सोरेन ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि पूरे सिस्टम की विफलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसी जर्जर इमारतों का पहले से सर्वे नहीं कराती बल्कि हादसे के बाद औपचारिक जांच कर चुप बैठ जाती है। विपक्ष के नेता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी दुख जताया और हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0