SBI PO Mains Admit Card: SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले जानें पूरा शेड्यूल और तैयारी की टिप्स

SBI PO Mains Admit Card: SBI PO प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है वे मेन्स के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Apr 20, 2025 - 11:12
 0  0
SBI PO Mains Admit Card: SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले जानें पूरा शेड्यूल और तैयारी की टिप्स

SBI PO Mains Admit Card: SBI PO प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है वे मेन्स के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर करियर सेक्शन में जाकर करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करना है। फिर 'Recruitment of Probationary Officers (ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2024-25/22)' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। अब उम्मीदवार अपनी जानकारी भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें ताकि परीक्षा के दिन कोई परेशानी न हो।

कब हुई थी प्री परीक्षा और क्या था पैटर्न

SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा देश भर के कई सेंटरों पर 8 मार्च 16 मार्च और 24 मार्च 2025 को चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा एक घंटे की होती है जिसमें कुल 100 अंक के तीन सेक्शन होते हैं। इनमें इंग्लिश लैंग्वेज क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीज़निंग एबिलिटी शामिल थे। इस बार बिना किसी सेक्शनल कटऑफ के कुल अंकों के आधार पर रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित हुआ।

मेन्स परीक्षा का पैटर्न और टाइमिंग

मेन्स परीक्षा दो भागों में होगी। पहला होगा ऑब्जेक्टिव टेस्ट जो 200 अंकों का है। इसमें रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज के सेक्शन होंगे। हर सेक्शन के लिए अलग समय निर्धारित होगा। दूसरा होगा डिस्क्रिप्टिव टेस्ट जिसमें निबंध और पत्र लिखने होंगे जो कुल 50 अंकों का होगा। यह परीक्षा 5 मई 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 7:30 बजे शुरू होगी।

जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा पास करेंगे उन्हें फेज थ्री के लिए बुलाया जाएगा। इसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू होंगे। ग्रुप एक्सरसाइज के 20 अंक और इंटरव्यू के 30 अंक होते हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स और फेज थ्री के संयुक्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार दोनों चरणों में बेहतर प्रदर्शन करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0