Virat Kohli: रोहित के संन्यास के बाद कोहली पर नजरें BCCI की अपील से रुकेगा फैसला?

Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। इससे पहले वह साल 2023 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं। अब रोहित केवल

May 10, 2025 - 15:12
 0  0
Virat Kohli: रोहित के संन्यास के बाद कोहली पर नजरें BCCI की अपील से रुकेगा फैसला?

Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। इससे पहले वह साल 2023 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं। अब रोहित केवल वनडे क्रिकेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रोहित ने ऐसे समय पर यह फैसला लिया है जब टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए जाना है। उनकी इस घोषणा ने फैंस को भावुक कर दिया है और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

अब खबर आ रही है कि रोहित के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होना चाहते हैं। हालांकि बोर्ड के टॉप अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही इस पर विचार कर रहे थे जहां उनके प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हुई थी।

चुनावकर्ताओं के लिए बढ़ी चिंता

अगर रोहित और विराट दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो जाते हैं तो चयनकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती आ जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम का चयन कुछ ही दिनों में होना है। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी को लेकर कई सवाल उठ सकते हैं। विराट को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने बोर्ड को अपने संन्यास की जानकारी दे दी है लेकिन अब तक उन्होंने दोबारा सोचने की बीसीसीआई की गुज़ारिश का कोई जवाब नहीं दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन बना कारण

भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी जिसमें टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज़ में विराट कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं चला और केवल एक मैच में ही उन्होंने कुछ रन बनाए। रोहित शर्मा की भी फॉर्म बेहद खराब रही और उन्हें पांचवें टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा था। तभी से रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें शुरू हो गई थीं। अब जबकि रोहित ने 45 दिन पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी है तो कोहली के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं। यदि कोहली भी संन्यास ले लेते हैं तो यह भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक नया युग की शुरुआत होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0