ऐतिहासिक सहमति : डॉ प्रेम कुमार बनें नए स्पीकर, नीतीश तेजस्वी ने दी बधाई
बिहार विधानसभा के 18वें स्पीकर के रूप में गया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेम कुमार सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं।
मंगलवार को बिहार विधानसभा में ऐतिहासिक एकजुटता नजर आई। गया शहर विधानसभा सीट से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ प्रेम कुमार सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुन लिए गए। डॉ प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के 18वें स्पीकर होंगे।
सोमवार को ही डॉ प्रेम कुमार ने स्पीकर पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया था। विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं होने की वजह से उन्हें इस पद के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
डॉ प्रेम कुमार लगातार नौंवी बार रिकॉर्ड रूप से गया सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं। अति पिछड़े चंद्रवंशी समाज से आने वाले प्रेम कुमार भाजपा के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वो कई बार बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
डॉ प्रेम कुमार के बारे में एक दिलचस्प जानकारी मिलती है। 1999 में विधायक रहते हुए उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी पूरी की और प्रेम कुमार से डॉ प्रेम कुमार बन गए।
पिछले कई दिनों से खबरें चल रही थीं कि स्पीकर की कुर्सी जदयू के कोटे में जा सकती है लेकिन सोमवार को भाजपा नेता के नामांकन के बाद अटकलों पर विराम लग गया था। इसके पूर्व भाजपा के ही नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के स्पीकर थें।
डॉ प्रेम कुमार के स्पीकर निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री सम्राट चौधरी और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बधाई दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0