बिहार में भी बनेगा भव्य तिरुपति मंदिर, सम्राट चौधरी ने वादा निभाया
बिहार में एक और भव्य धार्मिक केंद्र बनाने की तैयारी है। तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को बिहार सरकार ने जमीन सौंप दिया है। इस स्थान पर विशाल तिरुपति मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
यह स्थान पटना के मोकामा खास क्षेत्र में होगा। बिहार की एनडीए सरकार ने सांकेतिक लीज पर 10.11 एकड़ जमीन 99 साल के लिए दे दिया है। महज 1 रुपए की लीज पर यह जमीन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को जमीन आवंटित की गई है।
बालाजी श्री वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण बिहार की सांस्कृतिक धरोहरों में एक और नए केंद्र के रूप में शुमार होगा। इससे बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिल सकता है।
मोकामा का यह इलाका आस्था और भक्ती का केंद्र तो बनेगा ही, साथ ही साथ पर्यटन, रोजगार और विकास के भी नए द्वार खुलेंगे। इस मंदिर के निर्माण का वायदा गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्थानीय लोगों से किया था, जिसे अब पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है।
बता दें कि पटना जिले का मोकामा क्षेत्र तीन प्राचीन जनपदों मिथिला, मगध और अंग का मिलन स्थल भी है। सदियों से यह इलाका ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। अब तिरुपति मंदिर का निर्माण यहां के महत्व को और बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0