NEET UG 2025 परीक्षा में फिजिक्स के सवालों ने किया छात्रों को परेशान, कट ऑफ हो सकता है कम!
NEET UG Exam 2025: रांची के 22 केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक ही सेंटर में प्रवेश की अनुमति थी इसके बाद गेट बंद कर दिए गए।
NEET UG Exam 2025: रांची के 22 केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक ही सेंटर में प्रवेश की अनुमति थी इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। जिला प्रशासन और एनटीए ने परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। हर केंद्र पर कड़ी जांच के बाद ही छात्रों को प्रवेश मिला।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम और पाबंदियां
परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई थी और पुलिस गश्ती पूरे समय सक्रिय रही। परीक्षा केंद्रों के भीतर कई चीजें ले जाना सख्त रूप से मना था जिनमें पेन पेंसिल बॉक्स कैलकुलेटर मोबाइल फोन ईयरफोन बेल्ट घड़ी चश्मा और खाने पीने की चीजें शामिल थीं। केवल पारदर्शी पानी की बोतल फोटो लगे हुए एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की अनुमति थी।
पेपर में हुए बदलाव और प्रश्नों की संख्या
इस बार नीट यूजी परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे गए जिनमें फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 और बायोलॉजी से 90 प्रश्न शामिल थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए थे जबकि पिछले साल कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे। पेपर पेन आधारित परीक्षा में इस बार भी वही पैटर्न रहा जो पहले के वर्षों में था।
फिजिक्स ने किया सबसे ज्यादा परेशान
परीक्षा देकर बाहर आए छात्रों ने बताया कि फिजिक्स के सवाल काफी जटिल और लंबे थे। खासकर इलेक्ट्रोस्टैटिक्स मैग्नेटिज्म और सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स से ज्यादा सवाल पूछे गए। ज़्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल आधारित थे जिनमें मजबूत कॉन्सेप्ट क्लैरिटी की ज़रूरत थी। छात्रों ने इस विषय को सबसे ज्यादा समय लेने वाला और कठिन बताया।
केमिस्ट्री संतुलित और बायोलॉजी आसान
केमिस्ट्री के प्रश्न संतुलित थे लेकिन पूरी तरह से आसान नहीं कहे जा सकते। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और डी एंड एफ ब्लॉक पर ज्यादा फोकस रहा जबकि फिजिकल केमिस्ट्री में कैलकुलेशन आधारित सवाल थे। दूसरी ओर बायोलॉजी के प्रश्न एनसीईआरटी आधारित और अपेक्षाकृत आसान थे जिनमें जेनेटिक्स ह्यूमन फिजियोलॉजी और इकोलॉजी प्रमुख विषय रहे। छात्रों का कहना है कि बायोलॉजी ने उन्हें थोड़ी राहत दी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0