बाप रे बाप ! पटना से कोलकाता जाना तो विदेश जाने से भी महंगा हुआ !
उत्तर भारत में इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है। इस वजह से बिहार से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले फ्लाइटों का किराया रिकॉर्ड स्तर को भी पार कर गया है। आज की तारीख में स्थिति ऐसी बन चुकी है कि कई घरेलू उड़ानों का किराया विदेश जाने से भी ज्यादा महंगा हो चुका है। कई मार्गों पर हवाई यात्रा की कीमतें सामान्य दिनों की अपेक्षा चार गुने से भी ज्यादा तक बढ़ चुकी हैं।
दरअसल बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे महानगरों में रहते हैं। अपने अपने परिजनों की शादी समारोह से लौटने और समय बचाने के उद्देश्य से लोग हवाई यात्रा का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। यही वजह है कि पटना हवाई अड्डे से उड़ानों की मांग इन दिन चरम पर पहुंच चुकी है। इसका सीधा असर किराये पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
बात करें पटना कोलकाता रुट की तो इस रुट का किराया जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इन दिनों पटना से कोलकाता का किराया दिल्ली से लंदन रुट से भी ज्यादा महंगा हो चुका है। यात्री एप मेक माय ट्रिप के मुताबिक 5 दिसंबर की यात्रा के लिए पटना से कोलकाता वाया मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया 66 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इसी दिन दिल्ली से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया मात्र 27 हजार रुपये है। अब आप स्वयं तुलना कर लीजिए कि पटना कोलकाता रुट पर हवाई किराए की क्या स्थिति है !
वहीं पटना दिल्ली मार्ग पर जो हवाई किराया सामान्य दिनों में 5 से 6 हजार रुपये के बीच होता है, वो दिन दिनों 50 हजार के पार पहुंच चुका है। पटना मुंबई रुट पर आम तौर पर 8 से 9 हजार रुपये के बीच रहने वाला किराया भी 40 से 50 हजार रुपये के बीच पहुंच चुका है। पटना से बेंगलुरु और चेन्नई जाने के लिए भी यात्रियों को 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि इतने महंगे किराए के बावजूद यात्रियों की कोई कमी नहीं है।
एविएशन Experts का मानना है कि सीमित फ्लाइटें और अचानक से यात्रियों की संख्या बढ़ जाने की वजह से किराए में भारी उछाल आ जाता है और अभी तो ऐसी स्थिति बनी हुई है कि कई घरेलू मार्गों पर टिकट की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्गों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0