Bihar Politics: JDU का तेजस्वी यादव पर पलटवार, भ्रष्टाचार पर नसीहत देने पर साधा निशाना
Bihar Politics: बिहार में JDU और RJD के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल

Bihar Politics: बिहार में JDU और RJD के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो सख्त कदम उठाए गए हैं, उसकी मिसाल कहीं नहीं मिलती। उन्होंने RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं का भ्रष्टाचार और बेईमानी से गहरा नाता है। उन पर कई मामले अदालतों में लंबित हैं। इसके बावजूद तेजस्वी यादव जनता को नसीहत देने का काम कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने RJD को दी थी संजीवनी
राजीव रंजन ने कहा कि जनता ने RJD को एक समय भारी बहुमत दिया था, लेकिन हालात ऐसे बने कि 2010 में पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार ने 2015 में RJD को जीवनदान न दिया होता, तो पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया होता। उन्होंने कहा कि RJD भ्रष्टाचार की वजह से अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी थी, लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें संजीवनी दी।
तेजस्वी को डींगें मारने की आदत
JDU नेता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि डींगें हांकना अब उनकी आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। आज बिहार में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार गर्व से कह सकता है कि उसका इतिहास गौरवशाली था और वर्तमान भी शानदार है।
बिना घूस के कोई काम नहीं होता – तेजस्वी का आरोप
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने लिखा था कि क्या बिहार में BJP-नीतीश सरकार के 20 साल के शासन में बिना घूस दिए एडमिशन और बहाली होती है? क्या किसी थाने, दफ्तर या सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत, बिना सिफारिश या बिना चप्पल घिसे आम आदमी का काम होता है? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में खुलेआम रिश्वतखोरी जारी है और यह BJP-नीतीश सरकार की देन है, जो 20 साल से सत्ता में काबिज है।
What's Your Reaction?






