Bihar Election 2025: राबड़ी देवी का नीतीश सरकार पर तीखा हमला – "गरीब राज में जंगलराज कहा गया, अब हो रही हत्याओं को क्या कहेंगे?"

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। हाल ही में मोकामा में राजद

Nov 1, 2025 - 17:43
 0  0
Bihar Election 2025: राबड़ी देवी का नीतीश सरकार पर तीखा हमला – "गरीब राज में जंगलराज कहा गया, अब हो रही हत्याओं को क्या कहेंगे?"

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। हाल ही में मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राज्य का राजनीतिक तापमान चरम पर है। इसी बीच, राबड़ी देवी ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “जब गरीब राज करते हैं, तो उसे जंगलराज कहा जाता है, लेकिन जब सत्ता संरक्षण में अपराध और हत्याएं होती हैं, तो उसे क्या कहा जाएगा?” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अपने बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर भी खुलकर बातें कीं।

“तेज प्रताप मेरा बेटा है, लेकिन पार्टी से निकाला गया” – राबड़ी देवी की भावुक प्रतिक्रिया

राबड़ी देवी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “वह दिल से मेरा बेटा है, लेकिन इन लोगों ने उसे पार्टी और घर से निकाल दिया है। मैं चुनाव प्रचार में नहीं जाऊंगी, लेकिन उसकी जीत की इच्छा रखती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि “तेज प्रताप आत्मनिर्भर है और बिहार में काम करने का उसे पूरा अधिकार है।”
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच चल रहे मतभेदों पर उन्होंने कहा, “परिवार के अंदर कुछ भी हो सकता है, लेकिन वे दोनों भाई-बहन हैं। जिनके अपने घर नहीं होते, वही दूसरों के घर की लड़ाई का मज़ा लेते हैं।” उनके इस बयान को पार्टी में चल रही अंदरूनी खींचतान के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

“गरीबों के राज को जंगलराज कहा गया, अब जो हो रहा है उसे क्या कहेंगे?”

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब गरीबों के बच्चे पढ़ने लगे, जब लोगों को उनके अधिकार मिलने लगे, तो उसे जंगलराज कहा गया। लेकिन आज मोकामा और आरा में जो हत्याएं हो रही हैं, क्या उसे भी जंगलराज कहेंगे?” उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में गरीबों को सशक्त किया गया ताकि वे अपने हक के लिए लड़ सकें।

राबड़ी ने कहा, “हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन नीतीश कुमार ने हमेशा राजनीति में दुश्मनी को बढ़ावा दिया।” तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “जब वह कुछ करने का निश्चय करता है, तो उसे पूरा करके दिखाता है। पिछले 17 महीनों में उसने यह साबित कर दिया है।”

रोहिणी आचार्य का भाजपा पर प्रहार – “सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं हत्याएं”

राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी मोकामा हत्याकांड को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सत्ता के संरक्षण में लोग खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। जो इनके खिलाफ आवाज उठाता है, उसे कुचल दिया जाता है।”

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “जब दागी लोग भाजपा में शामिल होते हैं, तो वे पवित्र कहलाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि मुज़फ्फरपुर शेल्टर होम की लड़कियों को न्याय कब मिलेगा?” एनडीए पर निशाना साधते हुए रोहिणी ने कहा, “20 साल में आपने क्या किया? जनता इसका जवाब देगी। 14 तारीख को जनता तेजस्वी यादव को उनके रोजगार के कामों के लिए समर्थन देगी।”

“तेजस्वी को वोट दें, हर घर पहुंचेगी सरकारी नौकरी” – राबड़ी देवी की जनता से अपील

राबड़ी देवी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “पांच किलो राशन के झांसे में मत आओ। तेजस्वी ने अपने वादे पूरे किए हैं। हर घर में सरकारी नौकरी पहुंचेगी।” उन्होंने विपक्ष के “एम-वाई समीकरण” के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “हमारे शासनकाल में हर वर्ग का सम्मान था, आधे से ज्यादा मंत्री सभी समुदायों से थे।”

अंत में राबड़ी देवी ने कहा, “तेजस्वी हमारा बेटा है और तेज प्रताप को भी हमारी दुआएं हमेशा मिलेंगी। राजनीति में मजबूरियां होती हैं, लेकिन पारिवारिक रिश्ते कभी नहीं टूटते। आज अपराध चरम पर है, तो क्या अब इसे जंगलराज नहीं कहा जाएगा? अब यह गरीबों का नहीं, बल्कि ‘असली जंगलराज’ है जो सत्ता के संरक्षण में चल रहा है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0