मुजफ्फरपुर : पिता ने 05 बच्चों के साथ लगाई फांसी, दिल दहलाने वाली घटना

एक पिता अपने 05 बच्चों के साथ ऐसा कदम कैसे उठा सकता है, सोच कर ही दिल दहल जाता है।

Dec 15, 2025 - 11:36
 0  0
मुजफ्फरपुर : पिता ने 05 बच्चों के साथ लगाई फांसी, दिल दहलाने वाली घटना

एक पिता ने अपने 05 बच्चों के साथ फांसी लगाकर एक साथ जिंदगी को खत्म करने की कोशिश की। 03 बेटियां और पिता ने दम तोड़ दिया जबकि 02 मासूम बेटे किसी तरह बाल बाल बच गए। 

घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है। सकरा थाना क्षेत्र के रूपन पट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रौलीया गांव में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की आत्मह,त्या की घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। 

घटना रविवार की रात की है। 40 वर्षीय अमरनाथ राम ने अपने साथ अपनी तीन बेटियों को फांसी पर लटका दिया। इनमें से अमरनाथ राम, एक बेटी 7 साल की शिवानी, 9 साल की राधिका और 11 साल की राधा ने दम तोड़ दिया। वहीं दोनों बेटों 4 साल के चंदन और 6 साल के शिवम को भी फांसी लगाई लेकिन दोनों किसी तरह बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार फांसी लगाए जाने के बाद दोनों बेटे की जान बची हुई थी और दोनों जोर जोर से रोने चिल्लाने लगें। यह चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सबके होश उड़ गए। 

पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दोनों बच्चों का इलाज पुलिस की सुरक्षा में जारी है। 

पुलिस इस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। मानसिक तनाव से लेकर आर्थिक पक्ष की भी जांच हो रही है। सामूहिक आत्मह,त्या की वजह साफ नहीं हो पा रही है क्योंकि पड़ोसियों के अनुसार रामनाथ राम एक सामान्य व्यक्ति थें। उनका बात विचार और व्यवहार भी अच्छा था। फिर भी उन्होंने ऐसा दर्दनाक कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0