संतोष रेणु यादव ने तेजप्रताप को भर पेट सुना दिया
संतोष रेणु यादव इन दिनों तेजप्रताप यादव पर भड़के हुए हैं। संतोष रेणु यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दम भर सुना दिया है।
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव को पार्टी से निकाल दिया है। संतोष रेणु यादव यदुवंशी सेना के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष थें, वहां से भी उनकी छुट्टी संरक्षक तेज प्रताप यादव द्वारा कर दी गई है।
तेजप्रताप यादव ने संतोष रेणु यादव पर एक पुलिस पदाधिकारी से काम करवाने के एवज में रुपए लेने का आरोप लगाते हुए उनको पदमुक्त किया है।
इसकी प्रतिक्रिया में संतोष रेणु यादव ने भी लाइव आकर तेजप्रताप यादव को दम भर खरी खोटी सुना दिया है।
संतोष रेणु यादव ने भड़कते हुए कहा कि महुआ वाले अविनाश को घर में नंगा करके मारना गलत है। आप ने कैसे एक पत्रकार वेद प्रकाश को दो मिनट की बात कह के धमकाया। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। संतोष ने कहा कि ये तो होना ही था। कौन आपको यह अधिकार दिया कि आप किसी को नंगा कर के मारेंगे ? आप किसी का नंगा वीडियो कैसे बना सकते हैं।
संतोष आगे कहते हैं कि ये लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मालिक जनता होती है। किसी को यहां राजा बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र हर कोई अपने आप में राजा है। यही बाबा साहेब के संविधान की खूबसूरती है।
तेजप्रताप पर प्रहार करते हुए कहा संतोष ने कहा कि संघर्ष का जो पुत्र है, वो चापलूसी नहीं कर सकता। सवाल का जवाब निष्कासन लेटर नहीं हो सकता। हम सवाल तो करेंगे, आपको तो जवाब देना ही होगा। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आप उनके घर क्यों नहीं गए ?
सिर्फ दो मिनट दो मिनट बोल कर आप सबको धमकाते हैं। आप कौन हैं, गुंडा है क्या ?
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0