Bihar News: घुसपैठियों की गिरफ्तारी से खुला सीमा पार ड्रग्स सिंडिकेट का राज! सीमा बना ड्रग्स तस्करी का नया अड्डा

Bihar News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब भारत बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों और एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिहार के किशनगंज सेक्टर में तैनात जवानों ने की है।

May 9, 2025 - 10:59
 0  0
Bihar News: घुसपैठियों की गिरफ्तारी से खुला सीमा पार ड्रग्स सिंडिकेट का राज! सीमा बना ड्रग्स तस्करी का नया अड्डा

Bihar News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब भारत बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों और एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिहार के किशनगंज सेक्टर में तैनात जवानों ने की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की सिलीगुड़ी टीम को सौंप दी गई है।

किशनगंज में पकड़े गए घुसपैठिए और तस्कर

गुरुवार को बीएसएफ ने किशनगंज में चार बांग्लादेशी नागरिकों के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। इनसे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान हमीदुल उम्र 30 वर्ष तारिकुल इस्लाम उम्र 30 वर्ष और अंसारुल के रूप में की गई है। वहीं भारतीय तस्कर की पहचान शमसुल राजा के रूप में हुई है जो पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है। इन सभी को सीमा पार तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है।

बरामद हुए नशीले पदार्थ और अन्य सामान

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बीएसएफ ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ बरामद की हैं। इनमें 1500 से ज्यादा टेंडाजोल टैबलेट्स 782 फेंसिडिल सिरप की बोतलें और 6 डेबोरिन टैबलेट्स शामिल हैं। इसके अलावा इनसे 5 मोबाइल फोन चार्जिंग केबल्स और 2 एडेप्टर भी बरामद किए गए हैं। यह साफ तौर पर ड्रग्स तस्करी का मामला है जो सीमा पार से भारत में घुसपैठ के ज़रिए चलाया जा रहा था। इन सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है और इनकी जांच एनसीबी द्वारा की जा रही है।

दक्षिण दिनाजपुर में भी एक और गिरफ्तारी

इसी कड़ी में बुधवार को बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाना क्षेत्र से एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सुजन घोष है जिसकी उम्र 30 वर्ष है और वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका का निवासी है। तलाशी लेने पर उसके पास से दो भारतीय सिम कार्ड और 64 जीबी की सैमसंग मेमोरी कार्ड मिली है। इसके बाद उसे हिली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है ताकि जांच आगे बढ़ सके और उसकी मंशा का खुलासा हो सके।

एनसीबी और पुलिस कर रही संयुक्त जांच

इन दोनों मामलों में अब एनसीबी और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है। भारत बांग्लादेश सीमा पर हो रही इस तरह की गतिविधियाँ चिंता का विषय हैं। ड्रग्स तस्करी और घुसपैठ जैसे मामलों से न केवल सुरक्षा को खतरा है बल्कि यह समाज को भी खोखला कर सकता है। बीएसएफ की सतर्कता से इन मामलों को समय रहते रोका गया है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को और भी सतर्क रहना होगा क्योंकि सीमा पार से तस्करी और घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। देश की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी की ज़रूरत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0