Bihar CM Nitish Kumar: मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये की मदद, नीतीश कुमार ने दिया संत्वना का वचन

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया

May 13, 2025 - 11:47
 0  0
Bihar CM Nitish Kumar: मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये की मदद, नीतीश कुमार ने दिया संत्वना का वचन

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मोहम्मद इम्तियाज ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हो गए थे। वे सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में शहीद परिवार के साथ खड़े होने का वादा किया है और आज शाम को खुद उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री राहत कोष और राज्य सरकार से मिलकर बनेगा सहायता पैकेज

नीतीश सरकार की ओर से शहीद के परिवार को कुल 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें से 29 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे और बाकी 21 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्वयं यह राशि एक चेक के रूप में शहीद के परिवार को सौंपेंगे। इसके साथ ही उन्हें ढांढस बंधाएंगे और भरोसा देंगे कि सरकार उनके साथ खड़ी है।

राज्य हेंगर में दी गई थी श्रद्धांजलि, गांव में छाया था शोक

शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना पहुंचा था। राज्य हेंगर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई नेता वहां मौजूद थे। सभी ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव भेजा गया जहां सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव के हर शख्स की आंखें नम थीं लेकिन सभी को मोहम्मद इम्तियाज पर गर्व भी था कि उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

भागलपुर को भी मिलेगा 208 करोड़ का तोहफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर के दौरे पर भी जा रहे हैं। यहां वे लगभग 208 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कुल 48 योजनाओं पर काम शुरू करेंगे जिसमें 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा वे इनडोर स्टेडियम में लगाए गए शिलापट का भी अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0