Jharkhand News: पिछले साल के झगड़े के बाद इस बार राम नवमी पर डबल सिक्योरिटी! सीसीटीवी से हो रही हर मूवमेंट की निगरानी

Jharkhand News: झारखंड में रामनवमी के जुलूस को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं जुलूस के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है

Apr 8, 2025 - 12:07
 0  0

Jharkhand News: झारखंड में रामनवमी के जुलूस को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं जुलूस के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है

हज़ारीबाग की डिप्टी कमिश्नर नैन्सी सहायता ने बताया कि जुलूस के पूरे रास्ते पर 145 कैमरे लगाए गए हैं हर तस्वीर पर नजर रखी जा रही है ताकि शांति बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो

प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इस इलाके में पहले भी रामनवमी के दौरान विवाद हो चुका है पिछले साल मंगल जुलूस के समय दो झंडों को लेकर पत्थरबाज़ी हुई थी लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया था

पिछले साल एक पक्ष के रिश्तेदारों का दूसरे पक्ष से दोस्ती करने पर कहासुनी हो गई थी हालांकि मामला बढ़ने से पहले ही पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया था

अधिकारियों के अनुसार फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है और स्थिति पर नियंत्रण है प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है ताकि रामनवमी का उत्सव बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्वक मनाया जा सके

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor