Jharkhand News: गांव में खौफ की लहर, एक ही परिवार के तीन शव मिलने से मचा कोहराम
Jharkhand News: गिरिडीह जिले के तिसरी ब्लॉक के लोकायनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें अलग-अलग जगहों पर मिलीं। मृतकों में 29 वर्षीय महिला रेनू टुडू उसका छह साल का बेटा सचित और आठ साल की बेटी सरिता शामिल है।

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के तिसरी ब्लॉक के लोकायनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें अलग-अलग जगहों पर मिलीं। मृतकों में 29 वर्षीय महिला रेनू टुडू उसका छह साल का बेटा सचित और आठ साल की बेटी सरिता शामिल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार रेनू टुडू का अपने पति चारो हेम्ब्रम से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पति ने रेनू की पिटाई भी की थी। इसके बाद ही यह दुखद और रहस्यमयी घटना घटी जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया।
शुक्रवार को सबसे पहले सरिता की लाश गांव से ढाई किलोमीटर दूर एक तालाब में मिली। इस खबर ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि थोड़ी ही दूरी पर एक पेड़ से लटकी मां और बेटे की लाशें भी बरामद हुईं।पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
सभी पहलुओं से छानबीन की जा रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटनास्थल की परिस्थितियां काफी संदिग्ध बताई जा रही हैं। स्थानीय लोगों का शक सीधे पति चारो हेम्ब्रम पर गया है जिसे पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी लेकिन फिलहाल पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या की आशंका सबसे ज्यादा जताई जा रही है।
What's Your Reaction?






