नीतीश ने किया बंटवारा, सुनील और संजय को सौंपा विभाग, एक खुद रख लिया
सीएम नीतीश कुमार ने तीनों नए बनें विभागों का कैबिनेट में बंटवारा कर दिया है। सीएम ने एक विभाग खुद अपने पास रखा है तो बाकी दो में से एक जदयू और एक भाजपा को सौंप दिया है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार में नई सरकार का गठन हुआ। इसके बाद बिहार में तीन नए विभागों का गठन हुआ। उच्च शिक्षा विभाग, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग एवं सिविल विमानन मंत्रालय का गठन किया गया।
सीएम नीतीश कुमार ने आज इन नए बनें विभागों का मंत्रियों के बीच बंटवारा कर दिया। सिविल विमानन मंत्रालय सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को उच्च शिक्षा विभाग सौंपा गया है जबकि श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर को रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दिया है। सुनील कुमार जेडीयू कोटे से राज्य कैबिनेट में मंत्री हैं जबकि संजय टाइगर बीजेपी कोटे से मंत्री हैं।
संजय टाइगर के पास पहले से श्रम संसाधन विभाग था जिसका पिछले दिनों नाम परिवर्तित कर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग कर दिया गया है। अब उन्हें युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का भी दायित्व सौंप दिया गया है।
वहीं सुनील कुमार पहले से शिक्षा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, तकनीकी शिक्षा विभाग का काम सम्भाल रहें थें, अब उन्हें उच्च शिक्षा विभाग भी सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0