IPL 2025: IPL में नया मोड़! प्लेऑफ के मैदान का एलान अभी तक नहीं, सस्पेंस बरकरार

IPL 2025 के 18वें सीजन में अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। अब हालात

May 14, 2025 - 11:32
 0  0
IPL 2025: IPL में नया मोड़! प्लेऑफ के मैदान का एलान अभी तक नहीं, सस्पेंस बरकरार

IPL 2025 के 18वें सीजन में अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। अब हालात सामान्य हो चुके हैं और बचे हुए मुकाबले 17 मई से दोबारा शुरू किए जाएंगे। लीग चरण के अब भी 13 मुकाबले बाकी हैं जबकि प्लेऑफ मैच कहां खेले जाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। अब तक इस सीजन में केवल तीन टीमें ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं जबकि सात टीमें अब भी टॉप-4 में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई हैं।

पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ये चार टीमें टॉप पर

57 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटन्स की टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। गुजरात को लीग चरण में अभी भी तीन मुकाबले खेलने हैं और अगर वह इनमें से सिर्फ एक भी जीतती है तो उसका प्लेऑफ में जाना तय हो जाएगा। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिसने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है। तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम है जिसने 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं और वह भी प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिसका इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पिछले 7 में से 6 मुकाबले जीत लिए हैं।

दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ की उम्मीदें बाकी

पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो अब तक 11 मैचों में 13 अंक हासिल कर चुकी है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे मजबूत है। उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सातवें नंबर पर है और उसके 10 अंक हैं। हालांकि इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही उन्हें बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

आने वाले मैचों में होगी कांटे की टक्कर

अब जब IPL दोबारा शुरू हो रहा है तो बचा हुआ लीग चरण काफी रोमांचक होने वाला है। सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगा रही हैं और एक-एक मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है। खासकर मिड टेबल की टीमें जैसे दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ को अपने शेष मैचों में हर हाल में जीत चाहिए होगी। गुजरात, बैंगलोर, पंजाब और मुंबई जैसे टॉप की टीमें अपनी स्थिति मजबूत करने और क्वालीफायर में बेहतर स्थान हासिल करने के लिए खेलेगी। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी चार टीमें इस बार प्लेऑफ में पहुंचती हैं और कौन-सी टीम फिसल जाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0