RRB Paramedical 2025: 28 अप्रैल से शुरू RRB पैरामेडिकल परीक्षा, तैयारी में चूक तो सपना अधूरा

RRB Paramedical 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए अब तैयारी को आखिरी

Apr 24, 2025 - 17:27
 0  0
RRB Paramedical 2025: 28 अप्रैल से शुरू RRB पैरामेडिकल परीक्षा, तैयारी में चूक तो सपना अधूरा

RRB Paramedical 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए अब तैयारी को आखिरी रूप देने का समय आ गया है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी वाली स्लिप भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। ऐसे में उम्मीदवार rrb की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस स्लिप को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी।

28 से 30 अप्रैल तक होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार RRB पैरामेडिकल भर्ती की परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच कराई जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है उन्हें जल्द से जल्द अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड करनी चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की यात्रा की योजना पहले से बनानी आसान हो जाए। शहर की जानकारी मिलने के बाद उम्मीदवार अपनी यात्रा का समय और साधन तय कर सकते हैं जिससे परीक्षा के दिन कोई परेशानी ना हो। परीक्षा से पहले तैयारी के साथ-साथ यात्रा की प्लानिंग भी बेहद जरूरी हो जाती है।

एडमिट कार्ड कब आएगा और परीक्षा पैटर्न क्या है?

इस भर्ती के तहत रेलवे में कुल 1376 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा से ठीक 4 दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। यानी 24 अप्रैल के आसपास एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकता है। परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में होगी। कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को इसमें 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। प्रश्न पांच हिस्सों से पूछे जाएंगे – प्रोफेशनल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल अर्थमेटिक, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल साइंस। हर गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे यानी निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप

जो उम्मीदवार सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए “RRB Paramedical 2025 City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर नजर आने लगेगी। इसे ध्यान से पढ़ें और फिर डाउनलोड कर लें। भविष्य के लिए इस स्लिप का प्रिंट आउट भी अपने पास जरूर रखें क्योंकि यह परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आपकी मदद करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0