Patliputra University में सिंडिकेट मीटिंग, PhD Fees बढ़ी, सिलेबस में बड़ा बदलाव, पढ़िए सभी अप्रूव्ड प्रपोजल

Patliputra University में शनिवार को सिनेड़िकेट की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में 22वें और 23वें वित्त

Nov 23, 2025 - 09:17
 0  0
Patliputra University में सिंडिकेट मीटिंग, PhD Fees बढ़ी, सिलेबस में बड़ा बदलाव, पढ़िए सभी अप्रूव्ड प्रपोजल

Patliputra University में शनिवार को सिनेड़िकेट की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में 22वें और 23वें वित्त समिति, 20वें एएनटीपीसी और 17वें अकादमिक परिषद से प्राप्त अधिकांश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में पीएचडी कोर्सवर्क की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा, विभिन्न पीएचडी विषयों का पाठ्यक्रम अपडेट करने पर भी सहमति बनी, जिसमें मैथिली, होम साइंस, फारसी, साइकोलॉजी, केमिस्ट्री और प्राकृत शामिल हैं।

बैठक में आठ कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) चलाने की मंजूरी दी गई, जिसमें दो कॉलेजों में एलएलएम कोर्स भी शामिल हैं। तीन अन्य कॉलेजों में संस्कृत, पाली और मैथिली विभाग खोलने की मंजूरी भी दी गई। इसके साथ ही उन कॉलेजों में पीजी कोर्स की अनुमति दी गई जो वर्तमान में स्नातक पाठ्यक्रम चला रहे हैं। सभी प्रस्तावों को राज्य सरकार और राज भवन को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इन्हें विश्वविद्यालय में पूरी तरह लागू किया जाएगा और बाद में इसे सीनेट की बैठक में भी अनुमोदित किया जाएगा।

नए नियम और पाठ्यक्रम संचालन

बैठक में AEDP, बोर्ड ऑफ स्टडीज के तहत नए पाठ्यक्रम खोलने, पांचवे सेमेस्टर में इंटर्नशिप आयोजित करने, पीएमआईआर का नियमित संचालन, और दो तथा चार सेमेस्टर के बाद एग्जिट ऑप्शन की मंजूरी भी दी गई। इसके अलावा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और नए नियुक्त प्राचार्यों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई। छह विषयों में विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को भी अनुमोदन मिला।

गैर-शिक्षण कर्मचारियों के प्रमोशन और धन्यवाद

बैठक में प्रोमोशन कमेटी की सिफारिश के अनुसार गैर-शिक्षण कर्मचारियों को उच्च पदों पर प्रमोट करने की मंजूरी दी गई। बैठक में सरकारी प्रतिनिधियों के रूप में प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार, प्रतिभा सिंह और प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। रजिस्ट्रार प्रोफेसर अबू बकर रिज़वी ने सिनेड़िकेट के सदस्यों का स्वागत किया। छात्र कल्याण के डीन प्रोफेसर राजीव रंजन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और बैठक का समापन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0