Bihar News: बिहार को मिलने वाली है विकास की सुनामी, PM मोदी की सौगातों से बदलेगा प्रदेश का चेहरा

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। यह दौरा 30 मई को होगा जिसमें वे पटना और रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे। पीएम सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए

May 15, 2025 - 12:10
 0  0
Bihar News: बिहार को मिलने वाली है विकास की सुनामी, PM मोदी की सौगातों से बदलेगा प्रदेश का चेहरा

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। यह दौरा 30 मई को होगा जिसमें वे पटना और रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे। पीएम सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे बिक्रमगंज पहुंचेंगे जहां वे औरंगाबाद के नवीनगर में 600 मेगावाट बिजली परियोजना समेत कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी इस साल दो बार बिहार आ चुके हैं। पहली बार 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के लिए आए थे और दूसरी बार 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने ₹13,480 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की नींव रखी थी।

सम्राट चौधरी बोले - PM बिहार को देंगे बड़ी सौगातें

बिहार में एनडीए सरकार प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है और लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आयोजन स्थल का दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई चूक न हो। सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही पटना से सासाराम के बीच बनने वाली फोरलेन सड़क की नींव रखेंगे। इसके अलावा नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत भी इस दौरे में की जाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार बिहार को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

गंभीरता से हो रही है तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राज्य सरकार और एनडीए गठबंधन के नेता गंभीरता से लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू के अध्यक्ष संजय कुमार झा हवाई मार्ग से बिक्रमगंज पहुंचे। यहां पूर्व बीजेपी विधायक राजेश्वर राज समेत एनडीए कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। हेलिपैड पर मालाओं से उनका स्वागत हुआ और फिर दोनों नेता स्थल निरीक्षण के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। पीएम के कार्यक्रम के लिए सबसे पहले उन्होंने घोसियान स्थित पटेल कॉलेज का निरीक्षण किया और फिर गोडरी पहुंचे। अधिकारियों से कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लंबी चर्चा की गई।

घोसियान पटेल कॉलेज को मिली मंजूरी, यहीं होगा कार्यक्रम

जगह के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और संजय झा ने घोसियान के पटेल कॉलेज स्थल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए उपयुक्त माना है। इस पर दोनों नेताओं ने अपनी सहमति जता दी है और इसे ही फाइनल स्थल माना जा रहा है। अब इसी स्थान पर मंच निर्माण और सभा के अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। जनसभा के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। इस दौरे के जरिए प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बिहार के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करने जा रहे हैं। साथ ही एनडीए गठबंधन के लिए यह दौरा चुनाव से पहले एक बड़ी ऊर्जा देने वाला साबित हो सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0