पंचायत चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत
दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कांग्रेस को शानदार जीत हासिल हुई है।
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है। तेलंगाना में सम्पन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
इस चुनाव में जहां कांग्रेस समर्थक/ समर्थित उम्मीदवारों ने 2383 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी 1180 जीत कर लाज बचाई। भारतीय जनता पार्टी के खाते में भी 187 सीटें आईं। इनमें से कई सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ।
इस चुनाव में कुल 4236 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए गए थें। हालांकि यहां एक बात साफ करना जरूरी है कि ये चुनाव पार्टियों के सिंबल पर नहीं कराए गए थें लेकिन पार्टियों ने उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया था।
बता दें कि इस चुनाव में 84% से भी ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0