ENG vs ZIM: चार दिन का टेस्ट लेकिन रोमांच पूरे हफ्ते क्या जिम्बाब्वे कर पाएगा कमाल इंग्लैंड में

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है और 22 मई से इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में होगा और चार

May 11, 2025 - 11:35
 0  0
ENG vs ZIM: चार दिन का टेस्ट लेकिन रोमांच पूरे हफ्ते क्या जिम्बाब्वे कर पाएगा कमाल इंग्लैंड में

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है और 22 मई से इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में होगा और चार दिवसीय टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे टीम 10 मई को ही इंग्लैंड पहुंच गई ताकि वहां के मौसम और माहौल में खुद को ढाल सके। टीम के इंग्लैंड पहुंचने की जानकारी खुद Zimbabwe Cricket ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा कर दी जिसमें खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना होते नजर आए।

यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी टेस्ट मैच जून 2003 में खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 69 रनों से हराया था। अब करीब 22 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर लाल गेंद के इस रोमांच में आमने-सामने होंगी। खास बात यह भी है कि यह जिम्बाब्वे का दूसरा चार दिवसीय टेस्ट मैच होगा। इससे पहले टीम ने दिसंबर 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ Gqeberha में एक डे-नाइट चार दिवसीय टेस्ट खेला था।

टीमों की घोषणा और मुकाबले का शेड्यूल

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच यह टेस्ट 22 मई से 25 मई 2025 तक खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। जिम्बाब्वे की टीम की अगुवाई क्रेग एरविन करेंगे। उनके साथ टीम में सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे और ब्लेसिंग मुजाराबानी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड की कप्तानी एक बार फिर बेन स्टोक्स के हाथों में है। उनके साथ जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप और जेमी स्मिथ जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगे। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा।

भारत के साथ होगी अगली भिड़ंत

इस टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 29 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद इंग्लैंड को एक और बड़ी चुनौती का सामना करना है जब वह टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए एक तरह से अभ्यास का काम भी करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0