Jharkhand News: तीन दोस्तों की चीख भी नहीं सुन पाया कोई! कटर की धार से छिन गई सांसें

Jharkhand News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में मिशन चौक से पीहरीद जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक ऐसा दिल को झकझोर देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। तेज रफ्तार हार्वेस्टर से बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

May 19, 2025 - 11:29
 0  0
Jharkhand News: तीन दोस्तों की चीख भी नहीं सुन पाया कोई! कटर की धार से छिन गई सांसें

Jharkhand News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में मिशन चौक से पीहरीद जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक ऐसा दिल को झकझोर देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। तेज रफ्तार हार्वेस्टर से बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवकों के शरीर के अंग अलग हो गए और सड़क पर बिखर गए। आसपास के लोग भी उस दृश्य को देखकर सहम गए और तुरंत मौके पर भीड़ जमा हो गई।

हार्वेस्टर की लापरवाही बनी मौत का कारण

जानकारी के अनुसार हार्वेस्टर से धान की कटाई के बाद उसका भारी कटर नहीं हटाया गया था और उसी अवस्था में वह भारी वाहन रिहायशी इलाके से गुजर रहा था। उसी दौरान मिशन चौक से पीहरीद की ओर जा रहे तीन युवक उस हार्वेस्टर की चपेट में आ गए। कटर के तीखे धारों ने युवाओं को इस कदर काटा कि उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। यह हादसा न केवल तकनीकी लापरवाही बल्कि मानवीय संवेदनाओं की अनदेखी का परिणाम था।

मृतकों की पहचान से गांव में मातम

हादसे के बाद मृतकों की पहचान नागेश्वर पिता दौलाल और शेर सिंह पिता परदेशी के रूप में हुई है जो सतगढ़ गांव के निवासी थे। तीसरे युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है लेकिन गांव में शोक की लहर फैल चुकी है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और गांव का हर घर जैसे गमगीन हो गया है। एक साथ तीन जवान बेटों की मौत ने गांव की रफ्तार ही थाम दी है। इस दर्द से उबरना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मिशन चौक पर सड़क को जाम कर दिया और हार्वेस्टर मालिक से मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए कि पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल ले जाने की बजाय सीधे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई। नाराज भीड़ ने छपोरा जैजैपुर और सक्ती मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया जिससे पूरे क्षेत्र में यातायात ठप हो गया।

पुलिस ने पहुंचकर संभाला मामला

मालखरौदा पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि हार्वेस्टर मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और मुआवजे की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और लोग प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोशित नजर आए। यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हमारी सड़कों पर चल रहे भारी वाहनों की कोई निगरानी नहीं है और क्या इंसानों की जान यूं ही जाती रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0