Punjab and Haryana High Court Recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में 897 पदों पर बंपर भर्ती शुरू

Punjab and Haryana High Court Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 897 स्टेनोग्राफर ग्रेड थर्ड पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें से 478 पद पंजाब सबऑर्डिनेट कोर्ट के लिए और 419 हरियाणा सबऑर्डिनेट कोर्ट के लिए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 5 मई तक चलेगी.

Apr 16, 2025 - 13:49
 0  0
Punjab and Haryana High Court Recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में 897 पदों पर बंपर भर्ती शुरू

Punjab and Haryana High Court Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 897 स्टेनोग्राफर ग्रेड थर्ड पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें से 478 पद पंजाब सबऑर्डिनेट कोर्ट के लिए और 419 हरियाणा सबऑर्डिनेट कोर्ट के लिए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 5 मई तक चलेगी.

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उन्हें कंप्यूटर चलाने का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है. यह भर्ती खासतौर से उन युवाओं के लिए है जो शॉर्टहैंड और कंप्यूटर ऑपरेशन में निपुण हैं.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इससे अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.

उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में कई चरणों से गुजरना होगा. इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सबसे पहला चरण होगा. इसके बाद इंग्लिश शॉर्टहैंड राइटिंग और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट लिया जाएगा. फिर स्प्रेडशीट टेस्ट होगा और अंत में दस्तावेजों की जांच की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सख्त मापदंडों के आधार पर होगी.

हरियाणा के एससी बीसी एक्स-सर्विसमेन और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹525 शुल्क देना होगा. वहीं सभी महिलाएं ₹625 और अन्य वर्ग के पुरुष ₹825 आवेदन शुल्क देंगे. पंजाब के लिए एससी बीसी ओबीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹525 शुल्क देना होगा. दिव्यांगों को ₹625 और सामान्य वर्ग को ₹825 देना होगा. उम्मीदवार वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.



What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Neha Yadav Chief Editor