एक और मुसीबत, अब मैक्सिको ने भी बढ़ाए टैरिफ

अमेरिका के बाद अब मैक्सिको ने भारत के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। 1400 से ज्यादा उत्पादों पर 50% तक टैरिफ बढ़ा दिया गया है।

Dec 11, 2025 - 17:56
 0  0
एक और मुसीबत, अब मैक्सिको ने भी बढ़ाए टैरिफ

मैक्सिको ने अपनी पुरानी फ्री ट्रेड वाली नीति में बड़ा बदलाव किया है। उसने एशियाई मुल्कों से आने वाले वस्तुओं पर भारी भरकम टैक्स लादने का बड़ा कदम उठाया है जिसका सबसे ज्यादा असर भारत, चीन, साउथ कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया आदि देशों पर पड़ेगा। ये सभी देश मैक्सिको को अपना अब तक अपना " महत्वपूर्ण निर्यात बाजार " समझते हैं। 

दरअसल मैक्सिको की संसद ने भारत और चीन समेत अन्य देशों से आयात होने वाले 1400 से ज्यादा उत्पादों पर टैरिफ वृद्धि के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। 

मैक्सिको की सत्ताधारी मोरेना पार्टी ने अपने घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस टैरिफ वृद्धि को आवश्यक कदम करार दिया है। 

यह टैरिफ वृद्धि भारत के लिए चिंता का सबब है क्योंकि मैक्सिको भारत के लिए लैटिन और नॉर्थ अमरीका में अपनी पहुंच बनाने का विशाल प्रवेश द्वार है। 

मैक्सिको भारतीय कपड़ों, स्टील, ऑटो पार्ट्स और लेदर का बड़ा ग्राहक है। टैरिफ वृद्धि की वजह से अब भारतीय कंपनियों के लिए मैक्सिको में अपना उत्पाद भेजना काफी महंगा हो जाएगा। हालांकि मैक्सिको के घरेलू उद्योग संगठनों ने भी इस फैसले के प्रति निराशा जताई है और कहा है कि यह फैसला महंगाई बढ़ाने वाला है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0