जदयू नेता को गोलियों से किया छलनी, नींद में ही कर दी हत्या
विगत विधानसभा चुनाव में काफी एक्टिव रहें जेडीयू नेता नीलेश कुमार की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह मवेशियों के बथान में सोए हुए थें। मामला बेगूसराय का है।
नई सरकार बनने के बाद भी बिहार में अपराधियों का तांडव कम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हत्याओं का दौर पहले की तरह ही जारी है। बढ़ती आपराधिक घटनाएं गृह मंत्री सम्राट चौधरी के लिए चुनौती बनती जा रही है।
मामला बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर वार्ड नंबर 10 की है जहां पर जेडीयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है।
37 वर्षीय नीलेश कुमार पर घातक हथियारों से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। नीलेश की छाती, गरदन और आंख पर गोलियां लगी जिसके बाद उनकी मौत मौके पर ही हो गई।
परिजनों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर वो लोग दौड़ कर गए लेकिन तब तक अपराधी कांड को अंजाम देकर फरार हो चुके थें। परिजनों के अनुसार हमलावरों की संख्या 09 थी। हत्या करने के बाद वो हथियार लहराते हुए भाग गए।
हालिया संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में नीलेश ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। वो रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद अपने मवेशियों के बथान में सोने के लिए गए थें। वहीं पर अपराधी आ धमके और उन पर कई राउंड फायर कर उनकी जान ले ली। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0