Air India: विमान में नहीं चला एसी, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर उड़ाई एयर इंडिया की नींद

Air India: दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार यात्रियों को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब उन्हें बिना एयर कंडीशनिंग वाले विमान में बैठाकर घंटों इंतज़ार कराया गया। यह घटना

May 19, 2025 - 12:56
 0  0
Air India: विमान में नहीं चला एसी, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर उड़ाई एयर इंडिया की नींद

Air India: दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार यात्रियों को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब उन्हें बिना एयर कंडीशनिंग वाले विमान में बैठाकर घंटों इंतज़ार कराया गया। यह घटना रविवार 18 मई की है जब दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। यात्रियों का कहना था कि गर्मी से हालत खराब हो गई थी और विमान के अंदर किसी तरह की राहत की व्यवस्था नहीं थी। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस गर्मी में बेहद परेशान हुए।

विमान के अंदर पसीने से तर यात्री, वीडियो हुआ वायरल

इस फ्लाइट में बैठे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट शेयर कर अंदर के हालात दिखाए। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक ऋषि मिश्रा भी इस विमान में सवार थे। उन्होंने X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह पसीने में भीगे हुए थे और लिखा कि “यह एयर इंडिया की पटना जाने वाली फ्लाइट है। आज 18 मई है और शाम के 4 बजे हैं। हम लोग एक घंटे से बिना एसी के विमान में बैठे हैं। बच्चे बेहाल हो रहे हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।”

तीन घंटे बिना एसी के बैठे रहे यात्री, कुछ हुए बीमार

विमान में बैठे अन्य यात्रियों ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट AI2521 में सैकड़ों यात्री करीब तीन घंटे तक बिना एयर कंडीशनिंग के फंसे रहे। गर्मी इतनी ज्यादा थी कि कुछ यात्री बीमार तक हो गए। कुछ लोगों ने विमान में मिलने वाली मैगज़ीन को पंखे की तरह इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाए। लोगों ने एयरलाइन से सवाल किया कि क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा।

एयर इंडिया की सफाई, देरी को बताया तकनीकी कारण

इस पूरी घटना के बाद जब वीडियो और शिकायतें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो एयर इंडिया की ओर से सफाई दी गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जवाब देते हुए लिखा कि फ्लाइट में देरी तकनीकी कारणों की वजह से हुई और यात्रियों की परेशानी को लेकर टीम को सूचित कर दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की और कहा कि भविष्य में ऐसी दिक्कतें न हों इसका ध्यान रखा जाएगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार, उस दिन दिल्ली में तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक था जिससे हालत और भी खराब हो गई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0