Bihar Coronavirus Cases: पटना में कोरोना की वापसी, बिना यात्रा किए कैसे फैल रहा संक्रमण?

Bihar Coronavirus Cases: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। पहले दो मरीजों की पहचान हुई थी और अब मंगलवार को छह नए केस सामने आए हैं। इनमें पटना एम्स

May 28, 2025 - 12:21
 0  0
Bihar Coronavirus Cases: पटना में कोरोना की वापसी, बिना यात्रा किए कैसे फैल रहा संक्रमण?

Bihar Coronavirus Cases: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। पहले दो मरीजों की पहचान हुई थी और अब मंगलवार को छह नए केस सामने आए हैं। इनमें पटना एम्स के एक डॉक्टर और दो नर्सें भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन आठों मरीजों की कोई यात्रा हिस्ट्री नहीं है यानी उन्होंने हाल में कहीं बाहर यात्रा नहीं की। इसके अलावा आरपीएस मोड़ के पास रहने वाले एक शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही भगवत नगर टीवी टावर के पास रहने वाले 46 साल के शख्स और फतुहा के मिर्जापुर नोठा में रहने वाले 32 साल के युवक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल बिहार के बाकी जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और सारे मरीज पटना के ही बताए जा रहे हैं।

कई मरीजों की जांच में निकल रहा कोरोना पॉजिटिव

भगवत नगर का मरीज खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। वहीं फतुहा का मरीज नेत्र सर्जरी के लिए NMCH आया था और सर्जरी के दौरान रूटीन चेकअप में जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह मामूली या दूसरी बीमारी के इलाज के लिए आने वाले मरीजों में भी कोरोना निकलने लगा है। NMCH अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने बताया कि फिलहाल 100 बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के लिए की गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 17 मई को NMCH के नए भवन का उद्घाटन किया था और अब उस पूरे भवन को कोरोना मरीजों के लिए रखा गया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वहां तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और अगले एक दो दिनों में बाकी तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी।

PM मोदी की यात्रा को लेकर पुलिस बल में अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा में पुलिस बल की बड़ी तैनाती होने वाली है। इसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को पुलिस लाइन में 16 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए ताकि समय रहते उनकी कोरोना जांच हो सके। फिलहाल उनकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा कर्मियों की जांच को प्राथमिकता दी है ताकि किसी तरह की चूक न हो। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त सतर्कता बरत रहा है। आम लोगों से भी मास्क पहनने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की गई है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

अस्पतालों में तैयारी तेज, नोडल अधिकारी नियुक्त

NMCH में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉ. संजय कुमार (माइक्रोबायोलॉजी विभाग) और डॉ. अजय कुमार सिंह (मेडिसिन विभाग) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने पीपीई किट, मास्क, हैंड वॉश और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक आई इस तेजी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। मरीजों की संख्या भले अभी कम हो लेकिन सावधानी बरतना जरूरी माना जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत अस्पताल में जांच कराएं और दूसरों के संपर्क में आने से बचें। प्रशासन का कहना है कि अगर समय रहते स्थिति को नहीं संभाला गया तो यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0